सीरवी समाज का नवरात्र आयोजन, अष्टमी पर हवन में 30 सजोड़ो तपस्वियों ने दी आहुतियां

0
59
बेंगलुरु में सीरवी समाज का नवरात्र आयोजन, अष्टमी पर हवन में 30 सजोड़ो तपस्वियों ने दी आहुतियां
बेंगलुरु में सीरवी समाज का नवरात्र आयोजन, अष्टमी पर हवन में 30 सजोड़ो तपस्वियों ने दी आहुतियां

बेंगलुरु: सीरवी समाज ट्रस्ट, बेंगलुरु पूर्व, मारथहल्ली के प्रांगण में श्री आई माताजी संस्कृत सेवा के बैनर तले नवरात्र का भव्य आयोजन किया गया। अष्टमी के दिन 30 सजोड़ो तपस्वियों और 9 कन्याओं ने हवन में आहुतियां दीं। इस अवसर पर भजन कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी।

नवरात्र का कार्यक्रम

नवरात्र का आयोजन 22 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन शाम 7:30 बजे से 9:30 बजे तक माताओं–बहनों के लिए गरबा के रूप में किया गया। हर दिन प्रसादी की विशेष व्यवस्था भी की गई।

मुख्य उपस्थित सदस्य

कार्यक्रम में कालूराम भायल, सूराराम राठौड़, बाबूलाल गेहलोत, प्रकाश भायल, मनाराम राठौड़, विक्रम, नेमाराम आगलेचा, सोनाराम, लक्ष्मण चोयल, रमेश राठौड़, विनोद गेहलोत, ताराराम गेहलोत, ओमप्रकाश, सुमेरसिंह, शेषाराम परेरिया, नारायणलाल राठौड़, सूजाराम चोयल, थानाराम गेहलोत सहित समाज के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here