सिवाना क्षेत्र के मेली-पिपलाई नाड़ी में जर्जर स्कूल बना खतरा

0
37
सिवाना के सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत
सिवाना के सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत

सिवाना: सिवाना क्षेत्र की मेली ग्राम पंचायत अंतर्गत पिपलाई नाड़ी गांव में स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम राजकीय विद्यालय की इमारत अब मौत को न्योता देने जैसी बन चुकी है। यही हालत निम्बला नाडा स्कूल का है स्कूल को मरमत करने के लिए प्रधानाचार्य ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कों एक लेटर भी लिखा है। छत और दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें हैं और किसी भी समय भवन के गिरने की आशंका जताई जा रही है।

मासूम बच्चे रोज़ जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन और शिक्षा विभाग ने आंखें मूंद रखी हैं। यह स्थिति एक बड़े हादसे को दावत दे रही है, जिसकी कीमत बच्चे और उनके परिवार चुका सकते हैं।

प्रशासन की आंखें अब भी बंद

हाल ही में झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि बिना देर किए भवन की मरम्मत या पुनर्निर्माण की कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित शैक्षणिक माहौल मिल सके।

सभी भवनों की हो समग्र जांच

ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि सिर्फ इस स्कूल तक ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान के हर सरकारी स्कूल और राजकीय भवन की सुरक्षा जांच करवाई जाए। यदि प्राइवेट स्कूलों या भवनों में भी ऐसी जर्जर स्थिति है, तो वहां भी सख्त निर्देश जारी किए जाएं और सुधार कार्य सुनिश्चित किया जाए।

👉 बड़ा हादसा होने से पहले चेत जाएं जिम्मेदार। राजस्थान के गांवों से टूटी स्कूलों की दीवारों की तस्वीरें वायरल, प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं लोग – अब सरकार की जिम्मेदारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here