अमित शाह ने जयपुर में सहकार एवं रोजगार उत्सव में 8000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

0
38
अमित शाह जयपुर में सहकार एवं रोजगार उत्सव में युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए
अमित शाह जयपुर में सहकार एवं रोजगार उत्सव में युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए

जयपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में आयोजित ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए 8000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान की वीर भूमि को नमन करते हुए देशभक्ति, धर्मरक्षा और सहकारिता के महत्व पर जोर दिया।

अमित शाह ने कहा कि राजस्थान वह भूमि है जिसने राणा सांगा, महाराणा प्रताप, पन्नाधाय और भामाशाह जैसे महान योद्धा दिए हैं। उन्होंने बताया कि देश की सीमाओं पर सबसे अधिक सैनिक राजस्थान से हैं, जो हमेशा देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।

सहकारिता मंत्रालय की योजनाओं का उल्लेख

अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय की स्थापना का जिक्र करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य गांवों, गरीबों, किसानों और महिलाओं को सशक्त बनाना है। उन्होंने 2025 को ‘सहकारिता वर्ष’ के रूप में मनाने की घोषणा भी की।

मोदी सरकार द्वारा सहकारिता को नई दिशा

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने सहकारिता की उपेक्षा की, लेकिन मोदी सरकार ने इसे मजबूत करने का बीड़ा उठाया है। सहकारिता मंत्रालय के गठन से लेकर प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) को डिजिटल और सशक्त बनाने का काम जारी है।

भजनलाल शर्मा सरकार की प्रशंसा

अमित शाह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने भाजपा को जनादेश दिया है। राज्य में शासन और प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ी है और जनहित की योजनाएं प्राथमिकता पर चल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here