फेयरवेल स्पीच के दौरान छात्रा को आया हार्ट अटैक, मंच पर ही गई जान

0
2
Student got a heart attack during farewell speech, died on stage
Student got a heart attack during farewell speech, died on stage

खुशनुमा माहौल पल में गमगीन हुआ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

धाराशिव: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से भावुक कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां कॉलेज में फेयरवेल के दौरान मंच पर छात्रा वर्षा खरात स्‍पीच दे रही थीं। खुशनुमा माहौल था, हंसी-ठहाके लग रहे थे, लेकिन अगले ही पल पूरा माहौल गम में बदल गया। स्पीच देते वक्त वर्षा अचानक मंच पर गिर गईं और फिर उठ नहीं सकीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डॉक्‍टर्स का कहना है कि वर्षा की मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है।

मंच पर मुस्कुराते हुए शुरू की स्पीच, फिर अचानक गिरीं नीचे

यह घटना शिंदे कॉलेज परंडा की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 20 साल की छात्रा वर्षा खरात बेहद आत्मविश्वास और चेहरे पर मुस्कराहट के साथ फेयरवेल स्पीच की शुरुआत करती हैं। वह हंसते हुए अपने दोस्तों और शिक्षकों को संबोधित कर रही थीं। कुछ ही पलों में उनका चेहरा पीला पड़ने लगा। तभी वर्षा लड़खड़ाकर मंच से नीचे गिर गईं। समारोह में मौजूद लोग तुरंत वर्षा के पास पहुंचे और उन्हें होश में लाने की कोशिश करने लगे।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही गई जान, पहले हो चुकी थी हार्ट सर्जरी

वर्षा को तत्काल परंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आठ साल की उम्र में वर्षा की हार्ट सर्जरी हो चुकी थी। हालांकि, पिछले 12 वर्षों से वह पूरी तरह स्वस्थ थीं और किसी प्रकार की दवा भी नहीं ले रही थीं। डॉक्टर्स के अनुसार, स्पीच के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

कॉलेज में पसरा मातम, छुट्टी की घोषणा

इस दुखद घटना से कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई है। सहपाठी की आंखों के सामने हुई इस घटना से छात्र-छात्राएं स्तब्ध हैं। वर्षा को होनहार और खुशमिजाज छात्रा के रूप में जाना जाता था। उनकी हंसती-खेलती मौजूदगी की जगह अब कॉलेज में मातम पसरा हुआ है। कॉलेज प्रशासन ने वर्षा की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है और एक दिन के अवकाश की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here