उद्घाटन से पहले गिरी 21 करोड़ की पानी टंकी, कांग्रेस का BJP पर हमला

0
65
सूरत में उद्घाटन से पहले गिरी 21 करोड़ की पानी टंकी, कांग्रेस का BJP पर हमला
सूरत में उद्घाटन से पहले गिरी 21 करोड़ की पानी टंकी, कांग्रेस का BJP पर हमला

अहमदाबाद: गुजरात के सूरत में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी पानी की टंकी टेस्टिंग के दौरान गिर गई। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पानी की टंकी गिरने का वीडियो साझा करते हुए बीजेपी शासन पर सवाल खड़े किए।

कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना

कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि एक तरफ कांग्रेस शासनकाल में बनी पानी की टंकी को जेसीबी से तोड़ना पड़ा, वहीं बीजेपी शासन में बनी टंकी उद्घाटन से पहले ही गिर गई। पार्टी ने सूरत के ताड़केश्वर गांव की पानी की टंकी गिरने का वीडियो भी साझा किया है। इस घटना में तीन मजदूर घायल हो गए थे। टंकी की टेस्टिंग 19 जनवरी को की गई थी। जानकारी के अनुसार, यह टंकी जल आपूर्ति विभाग द्वारा बनाई गई थी।

ताड़केश्वर गांव में 11 लाख लीटर क्षमता की टंकी

मिली जानकारी के मुताबिक ताड़केश्वर गांव में 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का काम हाल ही में पूरा हुआ था। मजबूती जांचने के लिए इसमें 9 लाख लीटर पानी भरा गया था, लेकिन टंकी पानी का बोझ नहीं झेल पाई और कुछ ही देर में ढह गई।

पुरानी टंकियों के वीडियो भी साझा

कांग्रेस ने अहमदाबाद के सालंगपुर की एक पानी की टंकी का वीडियो भी साझा किया है, जिसे बुलडोजर की मदद से तोड़ा जा रहा है। यह टंकी करीब 70 साल पुरानी बताई गई है और इसे तोड़ने की प्रक्रिया काफी समय तक चली थी।

दक्षिण गुजरात में घटना से बढ़ी नाराजगी

पानी की टंकी गिरने की यह घटना केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल के दक्षिण गुजरात क्षेत्र में सामने आई है। सीआर पाटिल नवसारी से सांसद हैं और उनका क्षेत्र सूरत से सटा हुआ है। टंकी गिरने के बाद गांव के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। उद्घाटन से पहले टंकी गिरने के बाद ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं और सख्त जांच की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here