
मैसूरु: केआरएस मार्ग स्थित आईमाता मंदिर प्रांगण में आईजी गेर मंडल द्वारा फागण माह के उपलक्ष्य में प्रतिदिन गेर नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में महिलाएं व पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर ढोल की थाप पर उत्साहपूर्वक नृत्य कर रहे हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है, जहां सभी लोग इस पारंपरिक नृत्य का आनंद ले रहे हैं।

गेर मंडल के अध्यक्ष रूपाराम राठौड़ ने बताया कि गुरुवार रात्रि को भव्य होलिका दहन किया जाएगा, जिसमें समाजजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इसके साथ ही शुक्रवार को नन्हे बच्चों के ढूंढ समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर केआरएस रोड सीरवी समाज के अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी, गेर मंडल के उपाध्यक्ष गोपाराम सोलंकी, आईजी सेवा संघ के अध्यक्ष चैनाराम राठौड़, सचिव मोहनलाल चोयल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण भक्तिमय हो गया।