महिला को हिरासत में लेने पर गरमाया मामला, शिव विधायक का देर रात तक थाने के बाहर धरना, बनी सहमति

0
5
The issue heated up after the woman was taken into custody, Shiv MLA staged a sit-in outside the police station till late night, consensus was reached
The issue heated up after the woman was taken into custody, Shiv MLA staged a sit-in outside the police station till late night, consensus was reached

राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र में एक महिला को हिरासत में लेने का मामला गरमा गया। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए देर रात तक थाने का घेराव किया। उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी धरने पर बैठ गए। मामला तब शांत हुआ जब रात करीब 1 बजे प्रशासन और विधायक के बीच सहमति बनी और घेराव समाप्त किया गया।

हाईटेंशन लाइन के विरोध पर हुई थी हिरासत

यह धरना शनिवार को उस वक्त शुरू हुआ जब मणिहारी गांव में हाईटेंशन लाइन के खंभे लगाने के काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया। आरोप है कि महिला मुआवजे की मांग को लेकर परिवार के साथ काम रुकवाने गई थी। इस विरोध के दौरान पुलिस और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

प्रशासन के आश्वासन पर बनी सहमति

रविवार को मणिहारी गांव की इस घटना को लेकर देर रात प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई, जिसमें मांगों पर सहमति बनी। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी और इस घटनाक्रम में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच की जाएगी।

हिरासत में लिए गए लोग बिना कार्रवाई रिहा

रात 1 बजे हुई बैठक में एडीएम, एएसपी सहित अन्य अधिकारियों और विधायक भाटी के बीच सहमति बनी। इसके तहत हिरासत में लिए गए सभी लोगों को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के रिहा कर दिया गया। साथ ही, मौके पर पहुंचे RAS और पुलिस अधिकारियों की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच का भरोसा दिलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here