जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में अखिल भारतीय सीरवी छात्रावास ट्रस्ट जयपुर का दो दिवसीय भूमि पूजन व अधिवेशन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि पुखराज सीरवी (सेवानिवृत्त आईजी), मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम सीरवी, सुनील सीरवी (आईएएस), विधानसभा ओएसडी प्रमोद चौधरी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारिता गोपाल कृष्ण, सेवानिवृत्त बीएसएनएल महाप्रबंधक दुर्गा प्रसाद परिहार, सेवानिवृत्त एससी गोपाराम काग उपस्थित रहे।
दुर्गा प्रसाद परिहार ने अखिल भारतीय सीरवी छात्रावास जयपुर ट्रस्ट का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और प्रस्तावित भवन निर्माण की विस्तृत जानकारी दी। सचिव मदनसिंह सिन्दड़ा ने स्वागत भाषण में बताया कि 2011 से 2018 तक अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान जयपुर द्वारा किए गए कार्यों और 2018 से अब तक अखिल भारतीय सीरवी छात्रावास ट्रस्ट जयपुर द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जयपुर शिक्षा का हब है, और यहां छात्रावास के निर्माण से समाज के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में बड़ी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में छात्रावास का निर्माण सीरवी समाज के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा। इस मौके पर पहली बार सीरवी समाज के तीनों धर्मगुरु एक साथ उपस्थित रहे—दीवान माधवसिंह बिलाड़ा, पिरोसा गोपाल सिंह बिजोवा और पिरोसा नारायणसिंह। कार्यक्रम विधायक केसाराम चौधरी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। जयपुर छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदाराम मुलेवा, कोषाध्यक्ष भूराराम सीरवी, विभिन्न परगना संस्थाओं के अध्यक्ष और गणमान्य सीरवी बंधु इस अवसर पर उपस्थित रहे।
दो दिवसीय कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां
🔹 पहला दिन: भजन संध्या का आयोजन, जिसमें भंवरलाल सीरवी ने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
🔹 दूसरा दिन: भूमि पूजन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
![](https://mahatvapoorna.com/wp-content/uploads/2025/02/image-5-1004x1024.png)
इस अवसर पर भामाशाहों द्वारा छात्रावास निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग देने की घोषणाएं की गईं, जिसमें 60 से अधिक कमरों के निर्माण की घोषणा प्रमुख रही।कार्यक्रम में सीरवी समाज जयपुर की महिला मंडल ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। पहली बार महिला मंडल ने भी एक कमरे के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ट्रस्ट कमेटी द्वारा सभी भामाशाहों, गणमान्य सदस्यों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया। सचिव मदनसिंह सिन्दड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि मंच संचालन प्रेम सीरवी और रमेश सीरवी ने किया।