ट्रंप के 100% टैरिफ से फार्मा सेक्टर में हाहाकार, 74 हजार करोड़ डू

0
32
ट्रंप के टैरिफ फैसले से गिरते भारतीय फार्मा कंपनियों के शेय
ट्रंप के टैरिफ फैसले से गिरते भारतीय फार्मा कंपनियों के शेय

ट्रंप के फैसले से शेयर बाजार में हलचल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ब्रांडेड और पेटेंटेड फार्मा इंपोर्ट पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इसका असर शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिखा। फार्मा सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट आई और बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स में 74,189.78 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। यह टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे।

फार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट

देश की 119 फार्मा कंपनियों में से 112 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सन फार्मा को सबसे ज्यादा 19 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। ग्लैंड फार्मा का शेयर 4.70% गिरकर 1,880 रुपए पर, जबकि बायोकॉन 3.68% गिरकर 342.85 रुपए पर आ गया। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2.42% गिरकर 21,445.50 पर और बीएसई हेल्थकेयर 2.51% गिरकर 42,882.11 अंकों पर बंद हुआ।

प्रभावित प्रमुख कंपनियां

डॉ. रेड्डीज, अरबिंदो फार्मा, जाइडस लाइफसाइंसेज, सिप्ला और ग्लैंड फार्मा जैसी बड़ी कंपनियां अपने कुल राजस्व का 30-50% अमेरिकी बाजार से अर्जित करती हैं। इनके शेयरों में 0.8% से 5% तक की गिरावट दर्ज हुई।

अमेरिका को भारत का फार्मा निर्यात

अमेरिका भारत के लिए फार्मा निर्यात का सबसे बड़ा बाजार है। वित्त वर्ष 2025 में भारत का अमेरिका को दवा निर्यात 10.5 अरब डॉलर रहा, जो कुल फार्मा निर्यात का 34.51% है। मार्च 2025 में फार्मा निर्यात में 31% की वृद्धि दर्ज की गई थी।

कुल नुकसान का आंकड़ा

बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स का कुल मार्केट कैप गुरुवार को 29,51,033.05 करोड़ रुपए था, जो शुक्रवार को घटकर 28,76,843.27 करोड़ रुपए रह गया। कुल मिलाकर फार्मा सेक्टर को 74,189.78 करोड़ रुपए का झटका लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here