कर्नाटक में चोरी करने वाले दो आरोपी जिले में गिरफ्तार, 20 लाख से अधिक का माल बरामद

0
1
Two accused of theft in Karnataka arrested in the district, goods worth more than 20 lakhs recovered
Two accused of theft in Karnataka arrested in the district, goods worth more than 20 lakhs recovered

 

मऊगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्नाटक में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, चांदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी समेत कुल 20.58 लाख रुपये का माल बरामद किया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई

12 मार्च 2025 की रात करीब 10:40 बजे, थाना हनुमना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकड़े को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की क्रेटा कार (HP 38 F 7131) में दो संदिग्ध हनुमना बॉर्डर की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने शाहपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप भारती और खटखरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आरती वर्मा के साथ टीम बनाकर कार्रवाई की योजना बनाई।

टोल प्लाजा पर घेराबंदी, संदिग्धों की गिरफ्तारी

टीम ने तत्परता दिखाते हुए टोल प्लाजा मसुरिहा पर नाकेबंदी की और सफेद क्रेटा कार को रोक लिया। कार की जांच के दौरान उसमें सवार दोनों युवकों ने पहले टालमटोल करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम वकार अहमद शेख (उम्र 34) निवासी खरगोन (म.प्र.) और दस्तगीर कुरैशी (उम्र 29) निवासी सूरत (गुजरात) बताया।

तलाशी में बड़ा खुलासा, लाखों का माल जब्त

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से नकदी और बहुमूल्य आभूषण बरामद हुए। जब्त सामान में शामिल है:
🔹 क्रेटा कार (HP 38 F 7131) – कीमत करीब 10 लाख रुपये
🔹 चांदी के बर्तन और ज्वेलरी – कीमत करीब 4 लाख रुपये
🔹 सोने जैसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी – कीमत करीब 4 लाख रुपये
🔹 नगद (कैश) – 5,33,400 रुपये
🔹 4 मोबाइल फोन (2 स्मार्टफोन, 2 कीपैड फोन) – कीमत करीब 25 हजार रुपये
👉 कुल बरामद माल की कीमत – 20.58 लाख रुपये

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई

आरोपियों से जब इस चोरी के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने कर्नाटक में कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 01/25 के तहत धारा 35 (1-ड) बी.एन.एस.एस और 303(2) बी.एन.एस के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी हनुमना निरीक्षक अनिल काकड़े, थाना प्रभारी शाहपुर उपनिरीक्षक संदीप भारती, चौकी प्रभारी खटखरी उपनिरीक्षक आरती वर्मा, उपनिरीक्षक संतोष सिंह चौहान, यूबी सिंह, सउनि अमर सिंह, इंद्रेश पांडे, प्रआर अभिषेक मिश्रा, अतुल तिवारी, मनोज सेन, आरक्षक मनीष पांडे, दिवाकर सिंह, विकास सिंह, संजीव यादव, अविनाश सिंह, शोभित सिंह, मनीष सिंह, धीरेन्द्र द्विवेदी, संतोष बंसल और विवेक यादव की अहम भूमिका रही।

👉 इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस विभाग ने टीम की सराहना की और जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here