उदयपुर में जिम ट्रेनर ने किया बलात्कार का प्रयास, छुट्टी के दिन बुलाया स्कूल, अश्लील फोटो खींचा

0
4
फतहपुरा के स्कूल में प्रदीप स‍िंह झाला ज‍िम ट्रेनर है।
फतहपुरा के स्कूल में प्रदीप स‍िंह झाला ज‍िम ट्रेनर है।

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में अंबामाता थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। स्कूल के जिम ट्रेनर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। इसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

स्कूल में बच्चों को ट्रेनिंंग देता था   

शहर के फतहपुरा के स्कूल में प्रदीप स‍िंह झाला ज‍िम ट्रेनर है। वहां पर बच्‍चों को ट्रेन‍िंग देता है। सोमवार को स्कूल में छुट्टी थी. छात्रा को छुट्टी के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वह स्कूल पहुंच गई। उसे अकेला देखकर प्रदीप ने छात्रा को दबोच ल‍िया। स्‍कूल में ही उसके साथ रेप क‍िया। घबरायी छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया।

आरोपी जिम ट्रेनर फरार  

परिजनों ने तुरंत अंबामाता थाने में स्कूल के जिम ट्रेनर प्रदीप सिंह झाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि मामला आलोक स्कूल का है, आरोपी प्रदीप सिंह झाला की तलाश की जा रही है। सोमवार अवकाश की जानकारी नहीं होने से बच्ची हमेशा की तरह स्कूल गयी थी। वहां उसे स्कूल के जिम इंस्ट्रक्टर (ट्रेनर) प्रदीप सिंह झाला मिला। बच्ची को अकेला देखकर प्रदीप सिंह ने रेप क‍िया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here