पेपर के तीन पन्ने बाहर आने की पुष्टि, जांच जारी

0
13
उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक विवाद
उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक विवाद

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से रविवार को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर के तीन पन्ने बाहर आ गए। यह पेज हरिद्वार के किसी परीक्षा केंद्र से फोटो खींचकर बाहर आने की सूचना है। इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने तत्काल इस घटना की सूचना फेसबुक पर साझा करने वाले स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बाबी पंवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने स्वीकार किया कि पेपर के तीन पन्ने बाहर आए थे, लेकिन इसे पेपर लीक की श्रेणी में नहीं माना।

परीक्षा के दौरान घटना से मचा हड़कंप

रविवार को स्नातक स्तरीय परीक्षा 13 जिलों में 445 केंद्रों पर सुबह 11 बजे शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों में भारी पुलिस फोर्स तैनात थी। पेपर कुल 32 पन्नों का था, दावा है कि आधे घंटे में ही इसके तीन पन्ने बाहर आ गए। यह पन्ने किसी ने फोटो लेकर बाहर किए। बाबी पंवार ने दोपहर को देहरादून प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना की जानकारी दी और परीक्षा पर सवाल उठाए। इसके साथ ही उन्होंने इन पन्नों को इंटरनेट मीडिया पर साझा किया।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की जानकारी के बाद हरिद्वार पुलिस ने बाबी पंवार को हिरासत में लिया और करीब आधे घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनके समर्थक बड़ी संख्या में हरिद्वार में जुट गए। पूछताछ के बाद बाबी पंवार को छोड़ दिया गया। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि हर केंद्र पर जैमर लगे थे, ऐसे में यह रहस्य है कि पन्ने किस तरह बाहर आए। एसएसपी देहरादून और एसएसपी एसटीएफ को शिकायत दी गई है और जांच की जा रही है कि यह पन्ने किस केंद्र से बाहर गए।

परीक्षा पास करवाने का ऑडियो वायरल

शनिवार को परीक्षा पास करवाने की सौदेबाजी कर रहे हाकम सिंह और उसके साथी को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें एक व्यक्ति परीक्षा पास करवाने के एवज में 15 लाख रुपये की डिमांड करता सुनाई दे रहा है। फोन करने वाला व्यक्ति कह रहा है कि पिछली परीक्षा में वह तीन नंबर से रह गया था, इसलिए इस बार पास करवाने की बात कर रहा है। स्वाभिमान मोर्चा ने दावा किया कि यह स्टिंग ऑपरेशन उनकी ओर से किया गया है। इसके बाद दून पुलिस और एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए हाकम सिंह और उसके साथी को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here