गुजरात: पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अंतिम यात्रा का खर्च भाजपा ने उठाने से इनकार कर दिया। पार्टी का कहना है कि अंतिम संस्कार में हुए 20 से 25 लाख रुपये का भुगतान रूपाणी का परिवार ही करेगा।
परिवार को लगा झटका
अंतिम यात्रा के दौरान फूल, टेंट और अन्य व्यवस्थाएं करने वाले व्यापारी जुलाई में रूपाणी के घर पहुंचे और भुगतान की मांग की। परिवार को यह जानकर झटका लगा कि भाजपा ने यह खर्च नहीं उठाया है। हालांकि, रूपाणी परिवार ने तुरंत ही यह भुगतान कर दिया।
रूपाणी के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि पैसे की कोई समस्या नहीं है, लेकिन भाजपा का यह रवैया बेहद दुखद और बेदर्दी भरा है।
एयर इंडिया क्रैश में हुआ था निधन
विजय रूपाणी का निधन 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में हुआ था। उनका अंतिम संस्कार 16 जून को राजकोट में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। अंतिम यात्रा करीब 6 किलोमीटर लंबी निकाली गई थी।
25 लाख रुपये का खर्च
अंतिम यात्रा में फूल, सजावट, होर्डिंग, साउंड सिस्टम और मंच आदि पर कुल 20 से 25 लाख रुपये का खर्च आया। रूपाणी परिवार को उम्मीद थी कि भाजपा यह खर्च वहन करेगी, लेकिन व्यापारी सीधे परिवार के पास पहुंचे और परिवार ने पूरा भुगतान किया।
कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों ने भाजपा की आलोचना की है।
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“एयर इंडिया क्रैश में विजय रूपाणी जी की दुखद मौत हो गई थी। लेकिन उससे भी ज़्यादा दुखद यह है कि अंतिम संस्कार में जो 25 लाख रुपये खर्चा आया, भाजपा ने बिल भुगतान करने से मना कर दिया और कहा कि परिवार से वसूलो। जो अपनों के ना हुए, वो आपके क्या खाक होंगे।”
रूपाणी परिवार का कहना है कि विजय रूपाणी ने अपना पूरा जीवन भाजपा और समाज की सेवा में समर्पित किया था। ऐसे में पार्टी का यह रवैया इंसानियत और सम्मान के नजरिए से ठीक नहीं माना जा सकता।