Rajasthan CM Viral Video: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की एक कार्यक्रम के दौरान जुबान फिसल गई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही श्रद्धांजलि दे डाली। दरअसल, राजस्थान सीएम का वायरल वीडियो जयपुर के अजयराजपुरा का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर सुशासन दिवस और स्वछता सप्ताह का शुभारंभ किया गया था।
अजयराजपुरा दौरे के दौरान राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जनसभा को भी संबोधित किया। किसान के घर खाना भी खाया। राजस्थान सीएम ने फेसबुक पर लिखा कि ”अतिथि सत्कार, स्नेह से तैयार व्यंजन और प्रेम पूर्वक साथ बैठकर भोजन ग्रहण करने का आनंद ही म्हारे राजस्थान री पहचान है।
सद्भाव व भक्ति की पावन धरा बगरू विधानसभा स्थित अजयराजपुरा ग्राम में सम्माननीय भाजपा संगठन के बूथ अध्यक्ष श्री बाबूलाल डागर जी के निवास पर स्वादिष्ट भोजन ग्रहण करके अप्रतिम प्रसन्नता हुई। जमीनी स्तर पर भाजपा संगठन को निरंतर मजबूती प्रदान करने वाले बाबूलाल जी व उनके परिजनों के इस अपनत्व और नि:स्वार्थ प्रेम के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।”

जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में कहा कि उन्होंने दुनिया के सामने भारत की ताकत को रखने का काम राजस्थान की वीरभूमि से किया था। सीएम बोले कि उन्होंने 1998 में राजस्थान के पोकरण में परमाणु विस्फोट करके दुनिया को अपनी ताकत दिखाने का काम भी किया। मैं ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं। पूर्व पीएम अजल बिहारी वाजपेयी की जगह मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी को राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने की बात कहने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वन इंडिया हिंदी टीम वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करती है।