अभिनव राजस्थान पार्टी ने गांधी जयंती के अवसर पर नागौर की पशु प्रदर्शनी में अभिनव महाकुंभ का किया आयोजन

1
29
Abhinav Rajasthan Party organized Abhinav Mahakumbh in the cattle exhibition of Nagaur on the occasion of Gandhi Jayanti. अभिनव राजस्थान पार्टी ने गांधी जयंती के अवसर पर नागौर की पशु प्रदर्शनी में अभिनव महाकुंभ का किया आयोजन
अभिनव राजस्थान पार्टी ने गांधी जयंती के अवसर पर नागौर की पशु प्रदर्शनी में अभिनव महाकुंभ का किया आयोजन

नागौर: नागौर जिला मुख्यालय के पशु प्रदर्शनी स्थल पर सोमवार को अभिनव राजस्थान पार्टी की तरफ से विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी के नेतृत्व में हुई इस जनसभा में नागौर सहित प्रदेशभर से युवा, किसान सहित महिलाएं भी शामिल हुई।

गांधी जयंती के पर आयोजित इस सभा में महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य के सपने को पूरा करने का वादा किया गया। नागौर में पंचायती राज के ऐतिहासिक उद्घाटन को याद किया। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चौधरी ने सभा में आरोपबाजी से दूर लोकनीति के मुद्दों पर चर्चा की। जनता के खुद के राज की थीम पर वक्ताओं ने राजनीति को जमकर कोसा। डॉ. चौधरी ने कहा कि राजनीति के चस्के में लोग अपने मूल मुद्दे भूल गए हैं और दोनों पार्टियों ने लूट मचा रखी है।

गांधीजी के ग्राम स्वराज्य के सपने को चकनाचूर कर दिया गया है। उन्हांेने कहा कि पंचायतों को आज तक तय विषयों का शासन नहीं सौंपा गया है। ऐसे में जनता को फिर से अपनी चाहत को जगाना होगा। अपने परिवार की आमदनी, सुविधा और इज्जत के लिए वोट करना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में हम स्टाम्प पेपर पर अपने वादों को लिखकर देंगे। वक्ता हनुमान खोजा ने पार्टी द्वारा फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को जागृत करके उनके खाते में अरबों रुपए पार्टी ने डलवाया है। इस योजना पर कोई अन्य पार्टी या नेता नहीं बोलते हैं।

अभिनव राजस्थान पार्टी की भीड़ को देख कर दूसरी पार्टियों में खलबली मच गई है।

आपके बड़े-बड़े नेताओं के ऊपर हमें दया आती है क्योंकि इनके पास आपके बच्चों के शिक्षकों के लिए बात करने के लिए कुछ नहीं है आपके किसानों के लिए खेती के लिए कुछ बात करने के लिए उनके पास कुछ नहीं है पुलिस अधिकारियों के ऊपर हो रहे अत्याचार जो बड़े-बड़े नेता आते हैं जो मुंह में आते हैं गालियां मत कर चले जाते हैं उसके ऊपर भी की बात।

हमारी पार्टी के एमएलए आपको जो मुद्दे बताएंगे उन मुद्दों के ऊपर आपको लिखकर देखी और पार्टी भी लिख कर देखी जो काम नहीं होगा तो उस पार्टी के एमएलए के ऊपर 420 का केस लगाया जा सकता है। वही चौधरी ने बताया कि आप जिनको एमएलए हम रहेंगे कोई मौज-मस्ती के लिए नहीं सुन रहे हैं आपके लिए काम करने के लिए हरदम तैयार रहेंगे और सरकारी नौकरी के जैसे नौकरी करेंगे।

हमारी पार्टी पांच ऐसे उम्मीदवारों को दिव्यांगों होंगे जो समाज के हित की बातें उठा सके। हमारी पार्टी महिलाओं को ज्यादा टिकट देगी। 4 तारीख को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। चौधरी में ज्यादातर राजस्थानी भाषा में ही भाषण दिया और लोगों को हर एक बिंदु पर बात कीजिस पर राजस्थान को जरूरत है उन सब मुद्दों को उठाय।

गौवंश बेसहारा भटकना किसी के लिए सही नहीं

बीकानेर के जिलाध्यक्ष दौलतसिंह
राठौड़ ने पार्टी की सफलता को जरूरी बताया। उन्होंने बेसहारा बछड़ों के लिए पार्टी की कार्ययोजना को सामने रखा। साथ ही कहा कि गौवंश का बेसहारा भटकना समाज और सरकार के माथे पर कलंक है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्र सिंह मांगलिया ने ट्रक ड्राइवरों के साथ हो रही नाइंसाफी का जिक्र किया। टोंक के जिलाध्यक्ष हंसराज जाट ने जल जीवन मिशन पर सरकार की नाकामी को बताया। कविता चौधरी ने खेजड़ली को विश्व धरोहर घोषित करने की आवश्यकता बताई।

जनहित की योजनाओं को लेकर की गई चर्चा

आगंतुकों का धन्यवाद रविन्द्र बावरी और चैनाराम बरनंगा ने किया। इस अवसर पर नागौर में पंचायती राज के ऐतिहासिक उद्घाटन को याद किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जनता को फिर से अपनी चाहत को जगाना होगा। अपने परिवार की आमदनी, सुविधा और इज्जत के लिए वोट करना होगा। वक्ता हनुमान खोजा ने पार्टी द्वारा फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को जागृत किया।

admin
Author: admin

News

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here