पाली : श्री आईमाताजी बडेर रामपुरा गांव में आईमाता बडेर प्राण-प्रतिष्ठा की पांचवी वर्षगांठ धूम-धाम से मनाई। रात्रि जागरण में आईमाताजी की पूजा-अर्चना के पश्यात भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भजन गायक कलाकार रमेश सीरवी एण्ड पार्टी की ओर से मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सुबह मंदिर में विशेष पूजा-अर्चनाकर कर गाजों बाजों के साथ जयकारे लगाते हुए लाभार्थी परिवार द्वारा मंदिर के शिखर पर धव्जा चढाई गई । इस अवसर पर पकाराम जमादारी, सावलराम कोटवाल, वजाराम, सावलराम परिहार, गमनाराम पँवार, रमेश परिहार, अमराराम, भँवरलाल, मोटाराम हाम्बड़, ओर गाँव रामपुरा जोजावर की सम्पुर्ण युवा टीम आदि मौजूद रहे।