Home सामाजिक-खबरे धार्मिक / लेख / आपके पत्र खेतेश्वर जयंती महामहोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज

खेतेश्वर जयंती महामहोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज

0
12
खेतेश्वर जयंती महामहोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज
खेतेश्वर जयंती महामहोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज

जोधपुर। खेतेश्वर जयंती महामहोत्सव 2025 की भव्य तैयारियों को लेकर समाज के गणमान्य सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज गुरुवार, शाम 5 बजे राजपुरोहित न्याति नोहरा, सिवांची गेट, जोधपुर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में समाज के प्रमुख सदस्य शामिल होकर महोत्सव की रूपरेखा तैयार करेंगे और इसे भव्य रूप देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।

बैठक की तैयारियों को लेकर समाज में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नारायणसिंह पाल, श्यामसिंह चाड़वास, गोपालसिंह ढंढोरा, सुरेन्द्रसिंह खेड़ापा, सुमेरसिंह चावंडा, अशोकसिंह ठाकरे, अशोकसिंह भावंडा, शेखर परालिया, अर्जुनसिंह मनणा बासनी, धीरेन्द्रसिंह बामणु, राजेन्द्रसिंह लुणावास, शक्तिसिंह बडली, श्रीपालसिंह, देवीसिंह भाटेलाई, शेरसिंह कागनाडा, गिरधारीसिंह फूलासर, हरेंद्रसिंह खेड़ापा सहित समाज के अन्य गणमान्य बंधु उपस्थित रहेंगे।

महामहोत्सव की भव्यता को लेकर होगी विशेष चर्चा

मीडिया प्रभारी एवं प्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह बडली व राजेन्द्रसिंह लुणावास ने बताया कि इस बैठक में खेतेश्वर जयंती महोत्सव के तहत शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाज की सक्रिय भागीदारी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक में लिए गए निर्णय समाज की एकजुटता और संस्कृति को संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

समाज के सभी गणमान्य बंधुओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महामहोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में अपनी सहभागिता दें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Mahatvapoorna WhatsApp Channel