गरनिया: कल गरनिया में श्री भुंडाराम जी मेघवाल, श्री माधुराम मेघवाल एवं श्री सुनिल मेघवाल सहित मेघवाल समाज के सभी प्रबुद्धजनों से आत्मीय मुलाकात आयोजित की गई।
इस अवसर पर राजसमंद सांसद महोदया महिमा कुमारी जी, रमेश जी भाटी, मानवर्घन सिंह जी कुड़की, भागीरथ सिंह जी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
