गुरूपुर्णिमा का महोत्सव धूम-धाम से मनाया

0
27

मैसूरु. राजपुरोहित समाज मैसूरु के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया l रविवार रात में जागरण का आयोजन मैसूरु पिंजरापोल सोसायटी परिसर में रखा गया l गुरु खेतेश्वर दाता की प्रतिमा स्थापित कर ज्योत प्रज्वलित कर प्रसाद का भोग चढ़ा कर पंडित राहुल शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई l पश्चात भजन कलाकार रतनसिंह व हेमंत जोशी एवं समूह की ओर गणेश वंदना के साथ धर्मसभा का शुभारंभ करते हुए राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुति दी l भजनों पर भक्त भाव विभोर होकर देर रात झूमते रहे l धर्म सभा में मैसूरु, बनूर, कुशालनगर, विराजपेट आदि दूरदराज क्षेत्रों से भक्तगण पहुंचे l सोमवार प्रातः धर्म गुरु खेतेश्वर दाता की महाआरती के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ l जिसमें समाज बंधुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के चढ़ावो की बढ़-चढ़कर बोलीयाँ बोली गई l

लाभार्थियों व अतिथियों का संघ की ओर से साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया l इस अवसर पर राजपुरोहित समाज मैसूरु के उपाध्यक्ष शंकरलाल रिदुआ,सहसचिव सुरेंद्र सिंह, प्रचार प्रसार मंत्री मोडाराम पुरोहित,पर्यावरण जागृति वैदिके, बनूर के अध्यक्ष समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित,पहलवान अमृतलाल पुरोहित तथा कार्यकारीणी सदस्य,राजस्थान विष्णु सेवा ट्रस्ट नवयुवक मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चांदावत,सैनी (माली) समाज के पूर्व अध्यक्ष मोडाराम माली,कर्नाटक कुमावत समाज के अध्यक्ष बगदाराम मावर, सचिव चिरंजीलाल सांगर, हिरालाल भट्ट,किशनलाल भट्ट, सहित विभिन्न संघ समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे l मंच संचालन डॉ.सोहन सिंह शंखवाली ने किया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here