हवन की सुवास से महकी यज्ञशाला
पाली: निपल गांव मे श्री हनुमानजी मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ ।हनुमान जी का वरघोड़ा निकाला गया । श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा से वरघोड़ा का स्वागत किया। दोपहर को महाप्रसादी का आयोजन रखा गया ।रात्रि भजन संध्या में लेहरूदास वैष्णव एण्ड पार्टी की ओर से एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया ।लाभार्थी परिवार ने हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित किया। मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। लाभार्थी परिवार द्वारा विधि विधानपूर्वक मुख्य कलश इंडा स्थापित किया गया। ध्वजारोहण और कलश स्थापना के दौरान पुष्पवर्षा भी की गई।


अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को स्थापित किया एवं श्रृंगार, भोग एंव आरती की। यज्ञ शाला में मंत्रोच्चारों के बिच हवन पूर्णाहुति हुई। इस कार्यक्रम में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। रात्रि भजन संध्या में मुख्य अतिथी केंद्रीय मंत्री व पाली सांसद पी. पी. चौधरी और राजस्थान सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री व बाली विधायक मान पुष्पेंद्रसिंह राणावत व भाजपा नेता नरेश ओझा एंव ज़िला परिषद सदस्य श्रीमती मति मंजू सिवास, पंचायत समिति सदस्य पुनित सीरवी नारलाई, अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रान्त के अध्यक्ष दिनेश सीरवी, मुकेश सीरवी खौड, पादरला के पूर्व सरपंच ओमपाल सिंह व सीरवी समाज के पदाधिकारी एवं भँवरलाल सीरवी, तेजाराम बिजोवा, नरेश बोरा, जीतु भाई सेप्टा सहित आस पास गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष अमराराम ने प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में महिला शंक्ति ने भी भरपूर आनंद लिया एवं व्यवस्था मे सहयोग रहा।