ठंड में भी टी-शर्ट क्यों पहनते हैं? राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार को यह दिया जवाब

0
17

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी गर्मी, बरिश और अब ठंड, तीनों ही मौसमों में ज्यादातर समय टी-शर्ट में ही दिखाई दिए। जहां एक तरफ पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी इतनी ठंड में भी टी-शर्ट पहनने को लेकर चर्चा में। विपक्षी लगातार उन पर टिप्पणियां कर रहा हैं। इस बीच राहुल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। लेकिन यहां भी एक पत्रकार ने उनसे इतनी ठंड में टी-शर्ट पहनने को लेकर सवाल पूछ लिया। उन्होंने राहुल से पूछा क्या आपको ठंड नहीं लगती।

मैं स्वेटर नहीं पहनता क्योंकि… 

इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेरी टी-शर्ट से इतनी डिस्टर्बेंस क्यों होती है? क्या चाहते हैं आप कि मैं स्वेटर पहनूं? उन्होंने आगे कहा कि “मैं स्वेटर नहीं पहनता क्योंकि मुझे ठंड से डर नहीं लगता। जब मुझे ठंड लगेगी तो मैं स्वेटर पहन लूंगा।”

राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में बढ़ रही नफरत, डर और हिंसा के खिलाफ है। यह यात्रा देश की आवाज है। वहीं राहुल ने आरएसएस और बीजेपी नेताओं को धन्यवाद भी दिया।

‘मैं आरएसएस और बीजेपी को अपना गुरू मानता हूं

उन्होंने कहा कि जितना वो हमला करते हैं उतनी हमें पोजिशन इंप्रूव करने का मौका मिलता है। मैं चाहता हूं कि वो थोड़ा और अग्रेसिविली अटैक करें क्योंकि इससे कांग्रेस पार्टी और मुझे फायदा होगा। एक प्रकार से मैं आरएसएस और बीजेपी को अपना गुरू मानता हूं। वो हमें रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। 

राहुल ने आगे कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि यात्रा के बाद क्या होगा। उन्होंने बताया कि मुझसे कल कुछ लोग कह रहे थे कि हमें प्लानिंग करनी है कि यात्रा के बाद आगे क्या करेंगे। मैंने उनको कहा है कि ये यात्रा कुछ बताने की कोशिश कर रही है। अगर हम यह आवाज सुने बिना कुछ और करना शुरू कर देंगे तो हिंदुस्तान की आवाज का अपमान होगा।  

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here