बागेश्वर धाम में एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामना आया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बागेश्वर धाम और यहां के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री काफी चर्चा में है। फिलहाल मारपीट की इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि इस झड़प में रामनरेश अवस्थी के सिर में गंभीर चोट आई है। उनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले में रहने वाले राम नरेश टैक्सी चलाते हैं और अपनी टैक्सी से ही बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए गए हुए थे।
वहां पार्किंग को लेकर एक व्यक्ति से उनका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी बौद्ध सिंह घोष ने राम नरेश के सिर में डंडा मार दिया। जिससे उनके सिर गंभीर चोट आ गई। घटना के बाद राम नरेश बमीठा थाने गए और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ पार्किंग का ठेका
बागेश्वर धाम में कुछ दिनों पहले ही पार्किंग के ठेके को लेकर प्रक्रिया पूरी हुई है। पार्किंग का ठेका बागेश्वर धाम के रिश्तेदार को ही मिला है जो कि लगभग 30 लाख के आसपास का बताया जा रहा है। इससे पहले बागेश्वर धाम में किसी भी प्रकार का कोई भी वाहन का ठेका नहीं था लेकिन ठेके की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही इस तरह की घटना सामने आई है।
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से अपने दिव्य दरबार और रामकथा को लेकर चर्चा में है। आरोप लग रहे हैं कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक सभा को बीच में छोड़ कर चले गये थे। नागपुर की अंधविश्वास अन्मूलन समिति ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती देने का दावा किया है और समिति की तरफ से कहा गया कि अगर वो चमत्कारी हैं तो वो इसे साबित करें।
इसके बाद से लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार को लेकर अलग-अलग राय दे रहे हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में कहा जा रहा है कि उनके दरबार में कई लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं और वो उनका इलाज कर उन्हें ठीक कर देते हैं।
हालांकि, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने ऊपर लगे आरोपों से पहले ही इनकार कर चुके हैं। मीडिया से बातचीत में वो कह चुके हैं कि वो कोई चमत्कार नहीं करते हैं। उनका कहना था कि यह सबकुछ उनके गुरु और हनुमानजी की कृपा है। बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है और कहा है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वो कोर्ट का रूख करेंगे।
हालांकि, पंडित धीरेंद्र शास्त्री लगातार कह रहे हैं कि वो चमत्कारी नहीं है और ना ही वो कई गुरु हैं। वो कह चुके हैं कि वो सिर्फ बागेश्वर धाम सरकार बालाजी के सेवक हैं। योगगुरु रामदेव और हिंदू परिषद के लोगों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में आम लोगों के अलावा की बड़े नेता भी आते रहे हैं।