Home क्राइम पोकरण में बड़ी साजिश नाकाम! आर्मी की न्यू पैटर्न यूनिफार्म के साथ...

पोकरण में बड़ी साजिश नाकाम! आर्मी की न्यू पैटर्न यूनिफार्म के साथ 4 संदिग्धों को इंटेलिजेंस ने पकड़ा

0
6
पोकरण में बड़ी साजिश नाकाम! आर्मी की न्यू पैटर्न यूनिफार्म के साथ 4 संदिग्धों को इंटेलिजेंस ने पकड़ा
पोकरण में बड़ी साजिश नाकाम! आर्मी की न्यू पैटर्न यूनिफार्म के साथ 4 संदिग्धों को इंटेलिजेंस ने पकड़ा

राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण में आर्मी इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। देश की सुरक्षा में सेंध लगाने के मंसूबों को नाकाम किया। नाचना फांटे के पास आर्मी एरिया में घूम रहे 4 संदिग्धों को डिटेन किया। आर्मी न्यू पैटर्न की ड्रेसों के जखीरे के साथ डिटेन किया। 91 ड्रेस सहित जवानों द्वारा पहने जाने वाले सभी आइटमों के साथ डिटेन किया। इंटेलिजेंस ने संदिग्धों से एक कार भी जब्त की है। सरहदी क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में ड्रेस लेकर पहुंचने के क्या हो सकते है मनसूबे?

4 संदिग्धों को डिटेन किया था

आर्मी इंटेलिजेंस ने चारों संदिग्धों को नाचना पुलिस को सुपुर्द किया। नहरी इलाके में बाहरी लोगों के आने पर भी सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है। पूर्व में भी सरहदी क्षेत्र में पाक जासूस पकड़े जा चुके है। पूर्व में इंटेलिजेंस ने आर्मी अधिकारियों के फर्जी कार्ड के साथ 4 संदिग्धों को डिटेन किया था। राजाराम, गगन, जयपाल और अमीन को डिटेन किया है। यह सभी सूरतगढ़ के रहने वाले बताए है। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। एक मासूम का उपयोग भी किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Mahatvapoorna WhatsApp Channel