जयपुर। आज सीएम भजनलाल दिनभर सुर्खियों में रहें। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Narrow Escape For Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma As His Car Slips Into Sewer) मंगलवार को हादसे में बाल-बाल बच गए। पूछंरी में घुसते ही हुआ हादसा, सड़क से नीचे उतरकर नाले में गिरी कार, गिरिराज जी जाते समय हुआ हादसा, मुख्यमंत्री को दूसरे वाहन में किया शिफ्ट किया गया। सीएम गिरीराज जी के दर्शन करने के बाद वापिस जयपुर के लिए रवाना होंगे।
पहले सड़क किनारे चाय बनाते हुए फोटो और वीडियो वायरल हुए। जिसके शाम केा भरतपुर में भव्य स्वागत हुआ। जिसके बाद सीएम गिरीराज दर्शन के लिए रवाना हुए। इसी दौरान पूछंरी में घुसते ही सीएम हादसे क शिकार होते-होते बचे। जानकारी के अनुसार सीएम की गाड़ी सड़क से नीचे उतरकर नाले में गिर गई। जिसके चलते एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद सीएम को दूसरी गाड़ी के माध्यम से रवाना किया गया है।