बेंगलूरु में सोमवार को होली की धूम, चेहरे पर सज गई गुलाल

0
8
बेंगलूरु में सोमवार को होली की धूम, चेहरे पर सज गई गुलाल
बेंगलूरु में सोमवार को होली की धूम, चेहरे पर सज गई गुलाल

कर्नाटक जाट समाज ट्रस्ट बिन्नी मिल, बेंगलूरु की ओर से नीलकंठ महादेव मंदिर में होली का आयोजन किया गया। चंग की थाप पर गेरियों ने पैरों में घुघरूं बांध कर नृत्य किया। महिलाओं ने गीत गाए। बच्चों का ढूंढ कार्यक्रमनृत्य के साथ जमा होली का रंगचंग की थाप पर फाग गीतों संग नृत्य

समाज के अध्यक्ष गणपत लाल आकोदिया, कोषाध्यक्ष धनराज सारण, सह कोषाध्यक्ष जगदीश सारण,सचिव रतनलाल, सहसचिव सम्पत पूनिया, उपाध्यक्ष कालूराम भाना व दयाराम कलवानिया, पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल मायला, पोकरराम थारोल, धर्माराम कड़वासरा , खेल मंत्री तुलसाराम जाणी,गेर मंडल अध्यक्ष माणक दुकतावा ,छोटूराम कुड़िया आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here