बैटरायनपूरा मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से स्नेह मिलन संपन्न

0
22
बैटरायनपूरा मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से स्नेह मिलन संपन्न
बैटरायनपूरा मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से स्नेह मिलन संपन्न


बैंगलोर: बैटरायनपूरा मैसूर रोड की ओर से ग्रीनवुड रिजॉर्ट कनकपुरा रोड में बैटरायनपूरा मार्केट की ओर से स्नेह मिलन मनाया गया जिसमें सभी व्यापारी बंधु मिलकर भाग लिया और बढ़ चढ़कर लाभार्थी भी बने सभी व्यापारी सुबह 7:00 बजे बस द्वारा रवाना होकर बस में नाचते गाते सबसे पहले आशापुरा माताजी बन्नेरघट्टा रोड में दर्शन किए। इसके बाद में खाटू श्याम जी के दर्शन किए और सुबह का नाश्ता दोपहर का खाना और शाम का खाना रिसोर्ट में किया और रिसॉर्ट में राजस्थानी ढोल थाली द्वारा डांस झूले झूलना स्विमिंग पूल रेन डांस मैजिक शो इत्यादि गेम में अपने परिवार सहित सभी व्यापारी बंधु आनंद लिया।

सभी व्यापारी बंधुओ ने यह भी निर्णय लिया है कि राम मंदिर प्रतिष्ठा के दिन बैटरायनपूरा में भी रामलला को विराजमान कराएंगे और लड्डू प्रसाद वितरण करेंगे। अध्यक्ष चांदसिंह राजपुरोहित रामप्रकाश माली गजेंद्र सीरवी जसाराम सीरवी तेजसिंह राजपुरोहित विजयराज माली नारायणलाल सीरवी पवन जैन चेनाराम जाट हेमाराम सीरवी गोविंद माली मदन मालवीय लोहार एवं अन्य व्यापारी बंधुगण सहित उपस्थित रहे। मंच संचालन राम प्रकाश माली ने किया।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here