भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की फिसली जुबान, पीएम नरेंद्र मोदी को बताया प्रदेश का मुख्यमंत्री

0
3

 शुक्रवार को भीलवाड़ा के MLA  गोरपीचंद मीणा का एक वीडियो सोशल वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के विधायक मीणा सोशल मीडिया पर हंसी के पात्र बन गए है। इस वीडियो में विधायक मीणा ने पीएम मोदी को सीएम बना दिया. जिसके कारण उनकी फिसली जुबान से निकले इन शब्दों ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर दिया है।

बता दें कि शुक्रवार को 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में MLA  गोरपीचंद मीणा जहाजपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में शामि होने के दौराम उपस्थित लोगों के सामने संबोधन देते हुए उन्होंने पीएम मोदी को सीएम बना दिया. हालांकि इस गलती को सुधारते हुए उन्होंने तुरंत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नाम लिया।

दरअसल, शाहपुरा जिले की जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नेहरू पार्क में आयोजित  किया गया था। इस मुख्य समारोह में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा सहित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी और जन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। जहाजपुर उपखण्ड अधिकारी ने ध्वजारोहण किया। साथ ही मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अंत में मुख्य अतिथि भाजपा से विधायक गोपीचंद मीणा ने संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की जुबान फिसल गई।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here