राजस्थान के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तीन रेल लाइन परियोजनाओं को मिली केंद्र की मंजूरी

0
2
राजस्थान के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तीन रेल लाइन परियोजनाओं को मिली केंद्र की मंजूरी
राजस्थान के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तीन रेल लाइन परियोजनाओं को मिली केंद्र की मंजूरी

राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी और काम की खबर है और वो ये है की राजस्थान के 3 महत्वपूर्ण रेल मार्गों के दोहरीकरण को मंजूरी मिल गई है। इसके पूरा हो जाने से प्रदेश सहित देश के लोगों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने गुरुवार को ये फैसला किया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के 3 महत्वपूर्ण रेल मार्गों के दोहरीकरण में जिनकों मंजूरी मिली है उनमें जयपुर-सवाई माधोपुर, अजमेर-चंदेरिया और लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग शामिल हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, राजस्थान के इन 3 महत्वपूर्ण रेल मार्गों के दोहरीकरण को मंजूरी मिलने से क्षेत्र में तीव्र और सुगम रेल संचालन की परिकल्पना को गति मिलेगी।

इसके साथ ही यात्रियों को आने वाले समय में अधिक ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध होगी। इन मार्गों के दोहरीकरण होने से क्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक तथा धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और अनेक तरह के रोज़गार के अवसरों की उत्पत्ति होगी।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here