राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में लेखानुदान (अंतरिम बजट) पेश करना शुरू किया। वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा। संविधान के अनुच्छेद 116 के तहत बजट स्वीकृत होने तक सीमित अवधि के लिए आवश्यक सरकारी व्यय को पूरा करने के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाता है। राजस्थान के बजट में प्रदेश के युवाओं को तोहफा दिया है। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा की है। वहीं युवाओं की काउंसिंग के लिए समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र बनेंगे।
पेपर लीक की घटनाओं पर कांग्रेस सरकार को घेरा
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पूर्ववर्ती सरकार के पेपर घोटाले पर कटाक्ष करते हुए कहा-हम आगामी दिनों में 70 हजार भर्तियां करेंगे। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक जैसी घटनाएं होने और समय पर पेपर का आयोजन नहीं होने से युवाओं के साथ अन्याय हुआ, इससे युवाओं में गहरा असंतोष है। हमने सरकार बनाते ही पेपर लीक जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए दोषियों को सजा दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया।
RPSC भर्ती परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर होगा जारी
उन्होंने कहा-युवा हमारे कर्णधार है। उनके भविष्य को उज्जवल बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए प्रत्येक संभाग में रोजगार मेलों और उच्च शिक्षित संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट के आयोजन किए जाएंगे। इसके साथ ही स्किल डेवलपमेंट कराए जाएंगे। इसी के साथ प्रदेश में भर्ती परीक्षाएं समय पर कराने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग का वार्षिक भर्ती परीक्षा का कलेंडर जारी किया जाएगा।
वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा। संविधान के अनुच्छेद 116 के तहत, बजट स्वीकृत होने तक सीमित अवधि के लिए आवश्यक सरकारी व्यय को पूरा करने के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाता है। मौजूदा लेखानुदान जुलाई, 2024 तक पेश किया गया है।
अपने भाषण के दौरान दीया कुमारी ने पूर्व सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार, दूरदर्शिता की कमी का आरोप लगाया जिसको लेकर हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के अन्य विधायकों ने आपत्ति जताई और हंगामा किया। मुख्यमंत्री भजनलाल ने हस्तक्षेप करते हुए उनसे महिला वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट भाषण सुनने का अनुरोध किया। नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि महिला मंत्री द्वारा लेखानुदान पेश करने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसमें राजनीतिक आरोप लगाना अनुचित है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री को अपने बजट में राजनीतिक टिप्पणियां करने के बजाय बजट भाषण पढ़ना चाहिए।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हुआ बढ़ावा 1000 से बढ़कर 1150 की गई।
रोडवेज में नहीं लगेगा आधा किराया 60 से 80 साल के वरिष्ठ नागरिकों को मिली राहत।
300 यूनिट तक किया जाएगा बिजली का बिल माफ।
घर-घर में लगेंगे नल 25 लाख ग्रामीणों को मिलेगी राहत, ERCP से मिलेगा 21 जिलों को पानी।
जयपुर मेट्रो का होगा विकास उदयपुर जयपुर कोटा जैसे बड़े शहरों में 500 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।
चिरंजीव योजना का नाम में हुआ मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना।
500000 घरों में किए जाएंगे सोलर कनेक्शन।
कर्मचारियों को डीसी में मिलेगी 2 साल की छूट।
ओलंपिक के लिए कई युवाओं को किया जाएगा ट्रेन।
आशा सहयोगिनी एवं अन्य की सैलरी में होगी 10% की बढ़ोतरी।
राजस्थान में नई सरकार बनने के के बाद पहली बार बजट की घोषणा की जा रही है। भजनलाल सरकार के द्वारा अंतरिम बजट 8 फरवरी को जारी किया जा रहा है। विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में इस सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही है। पहली बार राजस्थान में बजट की घोषणा वित्त मंत्री द्वारा की जा रही है। राजस्थान में वित्त मंत्री के तौर पर दिया कुमारी राजस्थान राज्य लेखानुदान 2024 25 की घोषणा कर रही है।