राजस्थान से तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, सोनिया गांधी, मदन राठौड़ और चुन्नीलाल के नाम शामिल 

0
1
राजस्थान से तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, सोनिया गांधी, मदन राठौड़ और चुन्नीलाल के नाम शामिल 
राजस्थान से तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, सोनिया गांधी, मदन राठौड़ और चुन्नीलाल के नाम शामिल 

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा में जाने के लिए मंगलवार को दाखिल किए नामांकन वापसी का समय पूरा होने के बाद तीनों सीटों पर भाजपा से दो और कांग्रेस से एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। भाजपा से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड निर्विरोध निर्वाचित होकर राज्य सभा जाएगें वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार सोनिया गांधी भी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।

अब सोनिया गांधी भी लोकसभा की बजाय राज्यसभा जाएगी। बता दे कि सोनिया गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ती आई हैं लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी ने उन्हे राजस्थान से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया था। मंगलवार को नाम वा​पसी का समय पूरा होने के बाद तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इसके बाद तीनों निर्विरोध निर्वाचित राज्यसभा सांसदों को रिटर्निंग अधिकारी ने निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। हांलाकि सोनिया गांधी के जयपुर में नहीं होने की वजह से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सोनिया गांधी का निर्वाचन प्रमाण पत्र लिया। वहीं भाजपा के उम्मीदवार चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड के साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

रायबरेली से कांग्रेस प्रियंका गांधी को लडा सकती हैं चुनाव

कांग्रेस की परम्परागत सीट रायबरेली से इस बार सोनिया गांधी के चुनाव नहीं लड़ने की वजह से पार्टी प्रियंका गांधी को वहां से चुनाव मैदान में उतार सकती हैं। हांलाकि इसकी अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस की परम्परागत सीट होने से यहां से प्रियंका गांधी केो चुनाव जीतने में आसानी होगी।

राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद गरासिया और राठौड के खिले चेहरे

भारतीय जनता पार्टी ने मेवाड के आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए चुन्नीलाल गरासिया को उम्मीदवार बनाया था वहीं मदन राठौड का विधानसभा चुनाव में टिकिट कटने के बाद पार्टी ने उन्हे राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया। ऐसे में दोनों प्रत्याशी मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गए। गरासिया तीन दशक से मेवाड के आदिवासी अंचल में भाजपा के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे में पार्टी ने उन्हें उनके कार्यो को देखते हुए राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here