Home कर्नाटक राणावास गांव का वार्षिक स्नेह मिलन का हुआ आयोजन

राणावास गांव का वार्षिक स्नेह मिलन का हुआ आयोजन

0
52

बेंगलुरू : सीरवी समाज राणावास का वार्षिक सम्मेलन आईजी धाम जोगरहल्ली में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम आईमाताजी की आरती से शुभारंभ हुआ सभी श्रोताओ ने आरती मै भाग लिया। इसके बाद अल्पाहार कर आम सभा का शुभारंभ हुआ वही पधारे हुए मेहमानो का स्वागत किया गया। पुरूष के लिए कबड्डी बालीबाल का आयोजन हुआ। दलाराम देवडा केसाराम की अगुआई मै महिलाओ द्वारा घुमर रस्सी खिस का आयोजन हुआ।

दोपहर में भोजन ग्रहण कर बाल बालिकाए के लिए खेल कुद भेराराम गहलोत, खरताराम बर्फा, डूंगाराम परिहार की अगुआई मै हुआ | सभी विजेता को अगुआई कर्ताओ ने उपहार दिए।

यह जानकारी चोलाराम पंवार ने दि आने वाले हर साल इस तरह स्नेह मिलन समारोह आयोजित हो ताकि राजस्थान की पहचान को कर्नाटक प्रदेश मै आने वाली पीढ़ी भी मनाए और समाजवाद रीति-रिवाज संस्कृतिक धरोहर कायम रहे। वही बच्चों के लिए संता क्लोन बनकर समाज में एकता का संदेश दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Mahatvapoorna WhatsApp Channel