विदेशी पर्यटक ने देर रात होटल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, बोला- नींद में उसे लगा की किसी ने मारी उसे गोली

0
4
विदेशी पर्यटक ने देर रात होटल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, बोला- नींद में उसे लगा की किसी ने मारी उसे गोली

जयपुर में नॉर्वे के टूरिस्ट ने होटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस को सूचना मिली की विदेशी पर्यटक पर फायरिंग हो गई। पूछताछ में सामने आया कि रात को कृष्ण जन्माष्टमी पर हुई आतिशबाजी से वह डर गया था। उस वक्त वह नींद में था। उसे लगा कि फायरिंग हो गई।

ऐसे में खुद को बचाने के लिए पर्यटक ने छलांग लगा दी। घायल पर्यटक फिन वैटले को होटल में ही उपचार दिया गया। इसके बाद उसे जयपुरिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। एडिशनल DCP ईस्ट सुमन चौधरी ने बताया फिन वैटले को शरीर पर कई जगह चोटें लगी हैं।

पर्यटक हड़बड़ाहट में खिड़की से कूदा

पर्यटक फिन वैटले ने पूछताछ में बताया कि उसे सोते वक्त अचानक महसूस हुआ कि किसी ने उस पर फायरिंग कर दी है और वह खुद को बचाने के लिए कमरे की खिड़की से कूद गया। इसके बाद उसे पता चला कि वह नीचे गिर गया।

नींद में चलने की बीमारी हो सकती है

जयपुरिया अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, विदेशी पर्यटक नींद में था। एकाएक पटाखे चले, जिसकी वजह से वह काफी घबरा गया और डरकर नीचे कूद गया। डॉक्टर के मुताबिक, नींद में चलने या एक्ट करने की बीमारी पर्यटक को हो सकती हैं। कूदने की वजह से उसके शरीर पर काफी चोटें भी लगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here