Home कर्नाटक शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन: पीएम मोदी बोले- वह दिन दूर नहीं, जब...

शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन: पीएम मोदी बोले- वह दिन दूर नहीं, जब देशवासी ‘मेक इन इंडिया’ विमान में घूमेंगे

0
23

 इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कर्नाटका में शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है। गौरतबल है कि कर्नाटक उन राज्यों में से एक है जहाँ इस वर्ष यानि की 2023 के अंत में चुनाव होने है। पीएम ने शिवमोगा एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, आज मुझे एक बार फिर कर्नाटक के विकास से जुड़े हजारों-करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मिला है। यह मेरा सौभाग्य है कि देश की सेवा में मेरा भी योगदान है।  

एयरपोर्ट पर कर्नाटक की परंपरा और तकनीक का मेल

इस उद्घाटन समारोह में शिवमोगा एयरपोर्ट की तारीफ करते हुए पीएम मोदी बोले, ये एयरपोर्ट बेहद भव्य और सुंदर है। इस एयरपोर्ट पर कर्नाटक की परंपरा और तकनीक का मेल देखा जा सकता है। जो भी इस हवाई अड्डे से जाएगा कर्नाटक विविधता से उसका परिचय स्वतः ही हो जाएगा। पीएम ने एयरपोर्ट की खूबियां बताते हुए कहा, ये सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं है। ये इस क्षेत्र के युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा का अभियान है। अब तक दुनिया ने कर्नाटक के आईटी क्षेत्र को ही देखा है, अब उनकी मुलाकात यहाँ की संस्कृति से होगी। अब वह दिन दूर नहीं जब भारत के लोग ‘मेक इन इंडिया’ योजना के तहत बने घरेलु विमान में घूमेंगे।

चुनावी राज्य कर्णाटक में आयोजित जन सभा के दौरान पीएम मोदी बोले राज्य में डबल इंजन की सरकार से कर्नाटक के विकास में तेजी आई है। पीएम ने कहा, कोई गाड़ी हो या सरकार, डबल इंजन लगता है तो उसकी स्पीड कई गुना बढ़ जाती है। और सालों साल फसक्लास चलती है। कर्नाटक में तेजी से विकास हो रहा है। पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों तक ही सीमित रहती थी लेकिन हमारी सरकार विकास को कर्नाटक के टियर-2 और टियर-3 शहरों तक ही नहीं बल्कि गांवों तक भी पहुंचाने का काम कर रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Mahatvapoorna WhatsApp Channel