सांसद चौधरी के प्रयासों से मिली नई ट्रेन जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अभूतपूर्व स्वागत

0
16

जिलेवासियों में छाया अपार हर्ष, सांसद चौधरी के प्रति जताया आभार

पुणे : पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी के लगातार प्रयासों के बाद पुणे राजस्थानी प्रवासी समाज और पाली जिलेवासियों को एक नई ट्रेन की सौगात मिली। पुणे-जोधपुर-बीकानेर (20475/76) नई ट्रेन के ठहराव बुधवार को जिले के पांच स्टेशनों पर हुआ। सांसद चौधरी के आग्रह पर ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पाली-मारवाड़, रानी, फालना, जवाई बांध और मारवाड़ जंक्शन पर नई ट्रेन के ठहराव स्वीकृत किए।

बुधवार को नई ट्रेन के पहुंचने पर सभी स्टेशनों पर क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं ने लोको पायलेट सहित ट्रेन स्टॉफ का साफा पहनाते हुए मालाओं से लाद दिया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खुशी को बांटा गया। सभी स्थानों के क्षेत्रवासियों ने सांसद चौधरी के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।

इससे पूर्व मंगलवार को सांसद चौधरी इस नई ट्रेन को हरी झण्डी दिखाने पुणे पहुंचे। वहां पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में रेलमंत्री वैष्णव की वर्चुअल उपस्थिति में उन्होंने हरी झण्डी दिखाते हुए ट्रेन को जोधपुर, पाली और बीकानेर के लिए रवाना किया। आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित राजस्थानी प्रवासी समाज ने सांसद चौधरी का बाहुमान किया।

विदित है कि सांसद चौधरी काफी लंबे समय से पुणे में रह रहे पश्चिमी राजस्थान और पाली जिले से जुड़े प्रवासियों के लिए नई ट्रेन चलाने हेतु प्रयासरत रहे। सांसद चौधरी ने इस सौगात पर अपनी खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति हार्दिक आभार जताया।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here