सीरवी समाज ट्रस्ट बेंगलुरु दक्षिण केन्गेरी का 15 वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से सोमवार को चामुंडेश्वरी टेंपल चलेघटा में मनाया गया। शोभायात्रा सुबह ९.१५ ईश्वर टेंपल से बाजार स्ट्रीट होते हुए बडेर भवन पहुंची। जिसमें पारंपरिक ढोल नृत्य और गैर की शानदार प्रस्तुति के साथ शोभायात्रा में समाज के महिला व पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में चल रहे थे। इसके बाद चामुंडेश्वरी टेंपल चलेघटा में धर्म सभा में मुख्य अतिथि वीरमराम सोलंकी, पुनाराम भायल, सुरेश जैन, लीलाबाई चोयल, हरीश मुलेवा ने अपने विचार विमर्श रखें। वीरमराम सोलंकी ने समाज के संविधान के बारे में बताया।
वही रात्रि भजन संध्या में भंवर सीरवी हैदराबाद द्वारा मधुर आवाज में शानदार भजनो की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक अनिल मारु और सचिव सुरेश देवड़ा ने किया। सोमवार सुबह भजन गायक दिनेश राणा ने शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। समाज के गणमान्य लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अतिथियों का समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल लचेटा, सचिव सुरेश देवड़ा, उपाध्यक्ष ज्ञानराम काग, दुर्गाराम गहलोत, सह सचिव सुरेश हाम्बङ, रुपाराम राठौड़, किया इस मोके पर कार्यकारिणी से मालाराम, नाथूराम, ढगलाराम, मंगलाराम, राजुराम, पुकाराम, नेमाराम, वही आय व्यव का विवरण कोषाध्यक्ष खीवाराम पवार ने दिया। पूर्व पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य सेवा संघ महिला मंडल गैर मंडल स्पोर्ट्स क्लब के अनेक समाज के सदस्य मौजूद रहे।
सीरवी समाज यलहंका का 16 वा वार्षिक सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया।
सीरवी समाज, यलहंका का 16 वा वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज वार्षिक महोत्सव सोमवार को यलहंका न्यू टाउन स्थित समाज भवन में धूम धाम से मनाया गया। माही बीज पर रविवार रात्रि को कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस मोके बोलियां भी बोली गई। सोमवार सुबह माताजी की आरती पूजा अर्चना जयकारों के बीच कार्यकर्म शुरु हुआ। मुख्य अतिथि एस आर विश्वनाथ विधायक यलहंका क्षेत्र एवं एस सतीश, और एम मुनि राज पूर्व पार्षद का स्वागत अध्यक्ष दलाराम गेहलोत, सचिव प्रताप राम काग, मोहनलाल सैणचा, खेताराम सेपटा, प्रतापमल पंवार, अशोक कुमार पंवार, अमराराम पंवार, चिमनाराम सोलंकी, पूनाराम पंवार और संस्था की ओर से पुष्प हार साफा व शाल द्वारा स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक एस आर विश्वनाथ ने भी सभा को सम्बोधित किया व समाज के बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया। इस मोके पर समाज के गणमान्य उपस्तिथ रहे।

सीरवी समाज टी दासरहल्ली प्रांगण में माहि बीज पर्व बडी धूमधाम से मनाया
सीरवी समाज टी दासरहल्ली बैंगलुरू बडेर प्रांगण में माहि बीज पर्व एवं ध्वजारोहण आयोजन बडी धूमधाम से मनाया गया प्रातः शुभ मुहूर्त में ग्यारहवां ध्वजारोहण के लाभार्थी श्रीमान केराराम व ऊमेद राम बर्फा और उनके परिवार द्वारा किया गया। पश्चात माताजी की महाआरती एवं पुजा अर्चना की गई। और भजन कलाकार हनुमान बंजारा द्वारा मधुर भजन प्रस्तुत किए साथ ही बोलियां व घी के डब्बे कि बोलीया का कार्यक्रम रखा गया और बोली लेने वाले लाभार्थियों का स्वागत कमेटी सदस्यों द्वारा किया गया। पधारें हुए सभी महानुभावों का अध्यक्ष श्री हरजीराम बर्फा द्वारा हार्दिक स्वागत किया। सचिव श्री दलपतसिहं बर्फा ने आम सभा को धन्यवाद दिया एवं कोषाध्यक्ष श्री रमेश सातपुरा ने वार्षिक प्रतिवेदन का ब्यौरा दिया। इस आयोजन में पुर्व अध्यक्ष श्री नारायणलाल चांदावत, श्री केराराम बर्फा पूर्व सचिव श्री प्रतापराम काग, श्री ओमप्रकाश काग श्री धर्मीचंद सोलंकी, श्री पेमाराम चोयल, श्री प्रभुराम सानपूरा एवं समाज के अन्य महानुभाव उपस्थित रहे, अंत में महाप्रसादी का प्रसाद ग्रहण कर आम सभा का समापन हुआ।
