Home कर्नाटक सीरवी समाज ट्रस्ट बेंगलोर पच्शिम सुंकदकट्टे ने मनाया होली का पर्व

सीरवी समाज ट्रस्ट बेंगलोर पच्शिम सुंकदकट्टे ने मनाया होली का पर्व

0
57

बेंगलुरू मागड़ी रोड़ स्थित सीरवी समाज सुकतकट्टे आईमाता बडेर प्रागण में गैर मण्डल के तत्वाधान में होलिका दहन बड़े ही धूम-धाम से किया गया होली महापर्व के दूसरे दिन गैर मंडल द्वारा 36 नन्हे मुन्हे बच्चों का ढूँढ का आयोजन किया गया बडेर परिसर में रंगों का पर्व एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली खेली गई ।


बडेर प्रागंण में चंग के कलाकारों ने राजस्थानी फाल्गुन के गीतों से ऐसा समा बाधा की लोग झूमने पर मजबूर हो गए ।चंग की थाप पर महिलाओं ने फाल्गुन गीतों पर नृत्य किया लोगों ने एक दुसरे गले लगाकर होली की बधाई दी इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रूगाराम चोयल उपाध्यक्ष लक्ष्मण राम पवार कोषाध्यक्ष घीसाराम सोलंकी सरक्षक इन्द्रलाल सोलंकी सह-सचिव भंवरलाल गेहलोत अशोक परिहार, भानाराम गहलोत राजूराम चोयल सहित समाज बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Mahatvapoorna WhatsApp Channel