Home देश सुशांत की मैनेजर दिशा की मौत पर नितेश राणे ने की आदित्य...

सुशांत की मैनेजर दिशा की मौत पर नितेश राणे ने की आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करवाने की मांग

0
45

मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत पर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। भाजपा नेता नितेश राणे ने इस मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है। उन्होंने सदन में यह मुद्दा उठाया, जिसके बाद विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिशा सालियान की मौत का सच सामने आने दीजिए। पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट और पूरी किताब के पन्ने अभी मिलने बाकी हैं। इस केस में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। फिर श्रद्धा मर्डर केस के जैसे दिशा की मौत का सच भी सामने आ जाएगा। 

बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि, अभी यह मामला मुंबई पुलिस के पास है, लेकिन सीबीआई जांच नहीं कराई गई है। मैं सीएम से इसकी जांच कराने का अनुरोध करूंगा। मुझे समझ नहीं आता कि सुशांत राजपूत मौत मामले में आदित्य ठाकरे का नाम ही क्यों लिया जा रहा है। दरअसल, सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने 8 जून 2020 को मलाड में एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके छह दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में पंखे से लटके मिले थे।

आपको बता दें, राणे के अलावा शिंदे गुट के शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने संसद में भी बीते दिन इस मुद्दे को उठाया था। शेवाले ने कहा कि सुशांत की मौत से पहले रिया चक्रवर्ती को AU नाम से सेव नंबर से 44 कॉल आए थे। रिया चक्रवर्ती की लीगल टीम ने AU को अनन्या उदास बताया था, लेकिन बिहार पुलिस की जांच में AU का मतलब आदित्य उद्धव ठाकरे था। 

नितेश राणे ने पूछा, फिर इस मामले में जांच अधिकारी क्यों बदले गए। बता दें कि राहुल एक समय में मातोश्री के खास थे। हालांकि आदित्य ठाकरे ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो शख्स अपनी पार्टी के प्रति वफादार नहीं रहा, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले की SIT जांच कराने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि यह जांच बिल्कुल निष्पक्ष होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Mahatvapoorna WhatsApp Channel