सिरवी सेवा संघ ट्रस्ट अड़कमारनहल्ली बडेर का 26 वा वार्षिक उत्सव मनाया गया . रात्रि को जागरण व बोलियों रखी गई भजन कलाकार सोहनलाल सोलंकी एंड पार्टी दुदोड़ ने भजनों की प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम गजानंद जी के भजन से प्रारंभ कर गुरु महिमा माताजी के भजन राम आयेंगे राम आयेंगे भजनमय माहौल में सभी भक्तो ने नृत्य किया।
अध्यक्ष रामलाल काग सचिव नेमाराम पवार व समस्त कार्यकारिणी सदस्य अमराराम देवड़ा, हीरालाल लचेटा जगदीश लचेटा फतेहराम सोलंकी, नेमारम सैनचा, रतनलाल मुलेवा, मदुलाल राठौड़, सोहनलाल सोलंकी सुरेश परिहारिया, उमेश काग, केशाराम मूलेवा लक्ष्मण बर्फा, मोहनलाल गेहलोत सहित समस्त सीरवी बंधू उपस्थित रहे मंच संचालन बाबुलाल परिहारिया ने किया और अध्यक्षीय भाषण के साथ सभा का समापन किया गया।सिरवी सेवा संघ ट्रस्ट अड़कमारनहल्ली बडेर का 26 वा वार्षिक उत्सव मनाया गया . रात्रि को जागरण व बोलियों रखी गई भजन कलाकार सोहनलाल सोलंकी एंड पार्टी दुदोड़ ने भजनों की प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम गजानंद जी के भजन से प्रारंभ कर गुरु महिमा माताजी के भजन राम आयेंगे राम आयेंगे भजनमय माहौल में सभी भक्तो ने नृत्य किया।

अध्यक्ष रामलाल काग सचिव नेमाराम पवार व समस्त कार्यकारिणी सदस्य अमराराम देवड़ा, हीरालाल लचेटा जगदीश लचेटा फतेहराम सोलंकी, नेमारम सैनचा, रतनलाल मुलेवा, मदुलाल राठौड़, सोहनलाल सोलंकी सुरेश परिहारिया, उमेश काग, केशाराम मूलेवा लक्ष्मण बर्फा, मोहनलाल गेहलोत सहित समस्त सीरवी बंधू उपस्थित रहे मंच संचालन बाबुलाल परिहारिया ने किया और अध्यक्षीय भाषण के साथ सभा का समापन किया गया।