Home क्राइम  हैवानियत का खुला तांडव, जोधपुर में सरेराह वकील की चाकू से गोदकर...

 हैवानियत का खुला तांडव, जोधपुर में सरेराह वकील की चाकू से गोदकर हत्या, चेहरा कुचला

0
35

शहर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र भदवासिया के समीप शनिवार देर शाम अधिवक्ता जुगराज चौहान की हत्या के आरोप में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुत्र ने सात आठ लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दी है। इधर शहर में राजस्थान हाईकोर्ट एसोसियेशन की तरफ अधिवक्ता परिवार को उचित मुआवजा राशि, नौकरी आदि की मांगों को लेकर सोमवार से न्यायिक कार्यों का बहिष्कार शुरू कर दिया गया है। वकीलों की हड़ताल आगामी दिनों तक जारी रह सकता है फिलहाल इस पर संशय बना है। उनकी मांगे नहीं मानी जाने पर हड़ताल को बढ़ाया भी जा सकता है। अधिवक्ता जुगराज का शव आज तीसरे दिन भी मोर्चरी में पड़ा है। अब शव को नहीं उठाया गया है। परिजन और समाज के लोग धरने पर बैठे है।

आज दोपहर में अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर एमजीएच की तरफ मार्च किया है। अधिवक्ता पैदल ही हाईकोर्ट परिसर से निकले है। उन्हें मुख्यमंत्री की तरफ से दिए जाने वाले आश्वासन पर बात करनी है। हालांकि मुख्यमंत्री को रात में ही अधिवक्ताओं ने घटना के बारे में अवगत कर दिया था। अधिवक्ता पोटेशन बिल को लेकर भी अधिवक्ता लामबंद हो रखे है।

गत सप्ताह में अधिवक्ताओं की तरफ से तीसरी बार न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया गया है। दो बार अधिवक्ताओं से हुई मारपीट को लेकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया जा चुका है। अब तीसरा बार अधिवक्ता जुगराज चौहान की हत्या को लेकर रोष जताया जा रहा है।

बता दें कि शनिवार की देर शाम को अधिवक्ता मोहल्ला वाला बास मदेरणा कॉलोनी निवासी जुगराज चौहान की चाकू से गोदने के साथ सिर पर पत्थर पटक कर बुरी तरह हत्या की गई थी। बाद मेें पुलिस ने तीन अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित पुलिस अभिरक्षा में है। हत्याकांड की वजह जमीन का विवाद और पुत्र की हत्या से जुड़ा होना अब तक सामने आया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Mahatvapoorna WhatsApp Channel