आईमाता मंदिर तुर्भे में तीर्थ यात्रा कर मुम्बई लोटे श्रद्धालुओं का किया स्वागत

0
30

मुम्बई: श्री आई माताजी मंदिर तुर्भे में अखिल भारतीय सीरवी समाज तुरभे नवी मुंबई व सीरवी समाज खेल परिवार के साथी द्वारकाधीस व सोमनाथजी दर्शन सफल यात्रा करके लौटने पर प्रसादी का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र पांतीय के अध्यक्ष दिनेश सिवास का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में दिनेश सिवास ने सीरवी समाज तुर्भे नवी मुंबई के अध्यक्ष हिम्मत देवड़ा, सचिव मानाराम, राजू भाई सहित समस्त पदाधिकारियों, कार्यकारिणी कमेटी और सभी द्वारकाधीश दर्शनार्थियों का परिवार सहित धन्यवाद देकर आभार वक्त किया। इस अवसर पर सीरवी समाज निगडी के अध्यक्ष तेजाराम और उदयपुर शिक्षण संस्थान हॉस्टल के अध्यक्ष और सुमेरपुर परगना के अध्यक्ष दोलाराम धना की उपस्थिति में शानदार कार्यक्रम रहा ।

दोलाराम धना ने कहा ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में होते हैं तो निश्चित तौर पर हमारे बच्चों को और युवा पीढ़ी को एक सकारात्मक सोच के साथ में अपने संस्कार संस्कारों का ज्ञान भी मिलता रहेगा। और अनुभव भी प्राप्त होता है। ये जानकारी दिनेश कुमार चौधरी सिवास अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here