इन्द्रा किंग्स बनी एसपीएल सीजन 3 की चैम्पियन

0
0

बेंगलुरू :बलेपेट सीरवी युथ ऐसोसिएशन बलेपेट के तत्वाधान में सीरवी प्रीमियर लीग एसपीएल सीजन 3 का आयोजन रविवार को विद्ययारणपुरा रोड़ स्थित बेल मैदान हुआ। इस प्रतियोगिता में सीरवी समाज की कुल 12 टीमों ने भाग लिया । फाइनल में एस. आर. सुपर किंग्स टीम का मुकबला इन्द्रा किंग्स टीम से हुआ था। जिसमें इन्द्रा किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए। एसपीएल सीजन 3 ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया। वही उपविजेता एस. आर. किंग्स रही। इस अवसर पर इन्द्रा किंग्स टीम के प्रयोजक इन्द्रलाल सोलंकी सुकतंकट्टे ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विजेता व उपविजेता टीम को कप प्रदान किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को पुरूस्कार दिया गया ।

इस अवसर पर बलेपेट वडेर के अध्यक्ष हरीराम गहलोत ने सभी विजेताओं को धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक भंवरलाल सोलंकी ,किशोर परिहारिया, प्रकाश सोयल, विनय काग, दिपक देवड़ा, संजु मुलेवा, प्रमोद राठौड़, ललीत परिहारिया ,दिनेश एलआईसी परिहार, मिठालाल परिहार, अनिल हाम्बड़ ,रमेश आगलेचा मौजूद रहे।इस कार्यक्रम में बलेबेट वडेर के उपाध्यक्ष अन्नाराम परिहारिया, खेल मंत्री कैलाश भायल, खेल मंत्री दुदाराम काग, सह-सचिव भंवरलाल गहलोत, राजूराम बर्फा, सुरेश सेंणचा उमेद सीरवी, पूर्व सचिव नारायणलाल लचेटा महालक्ष्मी लेआउट नवयुवक मंडल के अध्यक्ष बाबूलाल सीरवी , सुकतंकट्टे वडेर के अध्यक्ष रूगाराम चोयल, सचिव हनुमानराम बर्फा, सीरवी कर्नाटक महासभा के अध्यक्ष वीरमराम सोलंकी सहित समाज के अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here