चेन्नई :तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले की धार्मिक नगरी उत्तरमेरुर के गौ भक्तो एवं श्री कृष्ण गौ सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट उत्तरमेरुर के तत्वाधान में एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन शनिवार को किया गया, उत्तरमेरुर एवं आसपास के क्षेत्र में प्रवासी राजस्थानी भारी संख्या में निवास करते हैं। पिछले पांच वर्षों से चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा लगातार आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन चेंगलपट्ट उत्तरमेरुर स्टेट हाइवे पर स्थित इंद्राणी कल्याण मंडपम में किया गया।
भजन संध्या में सर्वप्रथम गौमाता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मरुधर की माटी के सुप्रसिद्ध कलाकार महेन्द्र सिंह राठोड़ एवं पार्टी पाली जितेन्द्र चौहान पाली राधेश्याम माली बैंगलोर माघाराम माली ने विभिन्न भक्ति मोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी, सुप्रशिद्ध भजन सम्राट महेंद्र सिंह राठौड़ ने भजनो की प्रस्तुतियां देने से पूर्व भक्ति संध्या में पधारें विशाल जनसमूह से मिले प्यार ओर आशिर्वाद के लिए धन्यवाद देते हुए अपनी मधुर वाणी से गौमाता के रोम रोम में बसे देवता सारे, गौमाता खड़ी पुकारे, गौमाता की सेवा करले, शरणे आयो देवी लाज राखजो, मेहंदी राचनी, हनुमान हठिलो एवं मायड़ थारो वो पूत कठे जैसे भजनों से राठौड़ ने जगाई अलख और श्रोताओं को भक्ति भाव से जोड़ा।
नृत्य कलाकार रामनिवास बैंगलोर गरिमा चोपड़ा भीलवाड़ा ने नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां सभी भक्तों को नाचने के लिए मजबूर होना पड़ा, आस्था, भक्ति की ज्योत जगाकर बड़ी तादाद में आए युवा शक्ति मातृशक्ति व श्रद्धालुओं में जबरदस्त आस्था उत्साह देखने को मिला,
गौ माता के लिए गौ दान में सहयोग करने वाले समस्त सहयोग कर्ता भामाशाह, समाजसेवी व अतिथियों का श्री कृष्ण गौ सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वागत सत्कार किया गया, इस पुरे कार्यक्रम का मंच संचालन अशोक कुमावत चेन्नई ने किया,