बेंगलुरू- नवयुवक मंडल सुकंतकट्टे मागड़ी रोड के तत्वाधान में एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का आयोजन तिम्माका पटेल मंडप में किया गया। जागरण का शुभारंभ महादेव जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित से हुआ।
इस कार्यक्रम में महादेव भजन मंडली के गायक राजूराम चोयल, श्रवण माली, चुनाराम भायल, बगदाराम सिंदडा ओमप्रकाश पंवार एवं सुरेश आगलेचा ने राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर सर्व राजस्थानी समाज के लोगों ने गौसेवार्थ के लिए राशि भेंट की जागरण का दौर देर रात तक चला ।इस कार्यक्रम में सुंकतकट्टे, लग्गैरी बडेर के बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। मच सचालन मोहन सीरवी ने किया।