करणी सेना के अध्यक्ष राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या, जयपुर में समर्थकों का प्रदर्शन

0
128

बीकानेर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या ने एक बार फिर राजस्थान में दहशत का माहौल बना दिया है। गोगामेड़ी की आज कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। वारदात उनके श्याम नगर, जयपुर स्थित निवास के अंदर की गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ बदमाश उनसे मिलने के बहाने आए। गार्ड ने एंट्री दे दी। अंदर बैठक भी हुई। इसी दौरान अचानक एक बदमाश ने सुखदेव सिंह के सीने पर गोली मारी। इसके बाद सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गोली मारी। बताया जा रहा है कि कुल चार राउंड फायर हुए। फायरिंग में गोगामेड़ी के गार्ड अजीत सिंह व नरेन्द्र सिंह को भी गोली लगी है। इसके अतिरिक्त एक हमलावर नवीन शेखावत की मौत कई ख़बर भी है। 

गोगामेड़ी को मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि उन्हें तीन साल पहले से ही धमकी मिली हुई थी। इसी वजह से वे श्याम नगर ही रहते थे। हालांकि उनकी पत्नी और परिवार गोगामेड़ी रहते हैं। इस बार चुनाव में भी सुरक्षा कारणों से वें बाहर नहीं निकले। उनके पास दो गनमैन रहते थे। बदमाशों ने वारदात उस दिन की है जब उनके दो गार्ड छुट्टी पर थे। आरोपी मदद के बहाने मिलने आए और बातों बातों में अचानक फायरिंग कर दी।

पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा व गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस संबंध में ट्वीट भी वायरल हो रहा है। बता दें कि गोदारा बीकानेर के कपूरीसर का रहने वाला है। दूसरी तरफ हत्याकांड से करणी सेना के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here