चतुर्थ अखिल भारतीय सीरवी समाज महासभा खेल महाकुंभ का हुआ आगाज अटबड़ा से

0
12

सोजत : गांव अटबड़ा में चतुर्थ अखिल भारतीय सीरवी समाज महासभा खेल महाकुंभ का आगाज अटबड़ा 29 जुलाई 2023 शनिवार को धर्मगुरु दिवान साहब माधव सिंह जी के सानिध्य में व समाज की सभी परगना समितियों के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमियों द्वारा आयोजित एक समारोह में मशाल रैली द्वारा आने वाली 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित खेलकूद महाकुंभ का आगाज किया गया। मशाल रैली अटबड़ा से कुशालपुरा तक निकाली गई,जो यह खेलकूद महाकुंभ रायपुर तहसील के कुशालपुरा गांव में तय हुआ, जिसमें सैकड़ों खेल प्रेमियों ने भाग लिया।

इससे पूर्व अटबड़ा में आयोजित एक समारोह में दीवान माधव सिंह की उपस्थिति में सीरवी खेल महासभा के खेलसचिव अगराराम चोयल सीरवी और उनकी कार्यकारिणी तथा सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति सोजत व नवयुवक मंडल अटबडा ने सीरवी चैरिटेबल ट्रस्ट कुशालपुरा के अध्यक्ष उमाराम ,सचिव धर्मीचंद ,कोषाध्यक्ष तरुण, बुधाराम, नारायण ,मदनलाल आदि गणमान्य व सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति रायपुर व कुशालपुरा सरपंच अशोक सीरवी को झंडा सुपुर्द किया गया और मशाल प्रज्वलित कर खेल प्रेमियों को सौंपी गई । खेल प्रेमी बड़े उत्साह के साथ एक रैली के साथझ कुशालपुरा तक धूमधाम से लेकर गएझ और कुशालपुरा गांव में समाजी लोगों ने ढोल धमाके, मंगल गीत गाकर बधावना के साथ बच्चों ने परेड कर मशाल को सलामी दी,व विधिवत रूप से मंदिर तक लाया गया, कुशालपुरा में भी एक समारोह का आयोजित कार्यक्रम किया गया। जिसमें दीवान माधव सिंह साह

ब एसडीएम सुरेश कुमार, खेल सचिव अगराराम, सरपंच अशोक सीरवी, पीटीआई सुरेंद्र सिंह ने संबोधित किया और खेलों को सफल बनाने का आह्वान किया गया । एसडीएम सुरेश ने संबोधित करते हुए भी कहा कि इस खेल महाकुंभ में महिला/पुरुष प्रतियोगी बड़ी संख्या में खेलने आएंगे इसके लिए प्रसासन की ओर से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन देता हूँ । खेल सचिव अगराराम ने खेल मैदानों का निरीक्षण भी किया । उसके बाद खेल महासभा की एक मीटिंग भी आयोजित की गई । जिसमें आगामी खेलों से संबंधित रणनीति तैयार की गई। अटबड़ा मैं दीवान साहब ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई। जोकि पाटवा में बनाया जाएगा। कुशालपुरा और अटबड़ा दोनों जगह पर स्वरुचि भोज की व्यवस्था की गई , इस मशाल रैली और महाकुंभ के झंडे सुपुर्दगी कार्यक्रम में कई लोगों ने भाग लिया।

जिसमें मुख्य रुप से भंवरलाल सेणचा, मोहनलाल अध्यापक, चेनाराम पालावत ,प्रेम सिंह बर्फा, मनोहर सिंह पालावत, देवी सिंह राठौड़, अशोक परिहार, चंद्र सिंह राठौड़ धनाराम राठौड़ चिमन सिंह पंवार , जितेंद्र सिंह राठौड़ गोविंद पवार, लोकेश चौधरी बाबूलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष अटबडा , राजूराम, किशन, दिलीप , महेंद्र भजन कलाकार, गणपत, अतूल, हनुमान राठौड़,ओमप्रकाश अटबड़ा गांव के कोटवाल मोहनलाल, जमीदारी साहब पंचगण नवयुवक मंडल टीम और खेल प्रेमी तथा महिलाएं कुशालपुरा गांव के कोटवाल जिम्मेदारी पंचगण नवयुवक मंडल सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे। बिलाड़ा नवयुवक मंडल की टीम उपस्थित रही। इस खेल महाकुंभ का आयोजन सीरवी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट कुशालपुरा रायपुर के द्वारा अखिल भारतीय सीरवी खेल महासभा के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है ।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here