चिंता नही प्रभु का चिंतन करे : पंडित विशाल शर्मा

0
7

मैसूरु. शिव शक्ति शिवालय धार्मिक,धर्मार्थ ट्रस्ट,मैसूरु एंव समस्त हिंदू परिवार के तत्वावधान में श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक पंडित विशाल शर्मा ने पुरुषोतम मास का महत्व बतायाl कथावाचक पंडित विशाल शर्मा का साफ़ा व माला पहनाकर शाल द्वारा सम्मान किया गया l शर्मा ने आगे कहा कि श्रीमद भागवत कथा केवल उपदेश मात्र नहीं हैl

यह तो उपचार भी हैl तन का रोग तो दवाई से ठिक हो जाता है,लेकिन मन के रोग तो कथा से ठिक हो सकता है,इसलिए कथा का श्रवण अति आवश्यक हैl श्रीमद् भागवत कथा किसी एक जाति-धर्म आदि के लिए नही यह तो मानवमात्र के लिए हैl इस कथा को जो व्यक्ति जीवन में उतरेगा उसका जीवन जो इतने सालों से अस्त व्यस्त था,वो जीवन आज से सुव्यवस्थित हो जायेगाl भागवत के रचयता वेदव्यास ने सत्य की वंदना की हैं, क्यों की सत्य के बिना कुछ नही हैl सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकताl

व्यक्ति को हमेशा सत्य बोलना चाहिएl पहले के जमाने के प्रेम और आज के जमाने के में बहुत अन्तर आ गया हैंl तीन चीजे जन्म,मौत तथा संतुष्टि भगवान ने अपने पास रखी हैl व्यक्ति चिंता में अपना जीवन बर्बाद कर देता हैl चिंता नहीं प्रभु का चिंतन करेंl भोजन करने के पश्चात भगवान का हाथ जोड़ कर आभार जताना चाहिएl

कथा के दौरान मधुर देव गीतो पर भावविभोर होते हुए महिलाओं ने नृत्य कियाl धर्मसभा में पर्यावरण जागृति वैदिके,बनूर के अध्यक्ष व समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, जाट समाज,मैसूरु के संस्थापक प्रकाश ढाका,राजस्थान विष्णु सेवा ट्रस्ट नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चांदावत,बिहारी समाज के अध्यक्ष ललित बिहारी,बाबूलाल माली,भावना शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here