जयपुर के रिसर्चर को ‌‌9.5 करोड़ का थमाया बिजली बिल, अंबानी के एंटीलिया का पहला बिल 70 लाख ही था

0
10
जयपुर के रिसर्चर को ‌‌9.5 करोड़ का थमाया बिजली बिल, अंबानी के एंटीलिया का पहला बिल 70 लाख ही था
जयपुर के रिसर्चर को ‌‌9.5 करोड़ का थमाया बिजली बिल, अंबानी के एंटीलिया का पहला बिल 70 लाख ही था

जयपुर. देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी है। इनके घर का पहला बिजली का बिल 70 लाख रुपए का आया था। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि इससे ज्यादा रुपए का बिल किसी को मिले। ऐसा हकीकत में हुआ है वह भी राजस्थान में। यहां जयपुर डिस्कॉम की लापरवाही के चलते एक उपभोक्ता को 9.53 करोड़ का बिल मिला है। चौंकाने वाली बात को यह है कि उसने अपने घर पर 10 किलो वाट का सोलर पैनल भी लगाया हुआ है।

कौन है इस घर का मालिक…जिसका बिल है 9 करोड़

यह बिल राजधानी जयपुर के अजमेर रोड पर रहने वाले रिसर्चर राजीव तिवारी को मिला। जिनका कहना है कि बिल आने के बाद कई देर तो वह कैलकुलेट ही करते रहे कि कितने रुपए का बिल है। ऐसे में उन्होंने पहले तो सोचा कि यह बिल 9 लाख के करीब होगा लेकिन जब उन्होंने ढंग से देखा तो पता चला कि 9.53 करोड़ रुपए का है। इसके बाद वह दंग रह गए।

दो महीने पहले माइनस में आता था इस घर का बिल

राजीव बताते हैं कि पिछले साल 10 किलो वाट का सोलर पैनल लगाया था। सबसे फरवरी 2024 तक बिल माइनस में आ रहा था। फरवरी महीने में बेटे की शादी थी इसलिए बिजली ज्यादा उपभोग की तो बिल 6 हजार रुपए का ही आया। वहीं अप्रैल महीने में केवल 825 यूनिट बिजली काम में ली गई। हालांकि जब मामले में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने बिल को अपडेट करवाया इसके बाद 807 रुपए का बिल मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here