Jaipur: राजधानी जयपुर के प्रताप नगर इलाके में एक परिवार के सामूहिक जहर खाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। परिवार में पति-पत्नी और दोनों बेटे-बेटी ने हलवे में ज़हर मिलाकर खा लिया। पांच माह के बेटे अथर्व और उसकी मां साक्षी की मौत हो गई, जबकि महिला के पति मनोज और पांच वर्षीय बेटी का इलाज जारी है। हालात क्रिटिकल बनी हुई है। पुलिस को इस परिवार के घर से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
महिला के पति मनोज ने पुलिस को बयान भी दिए हैं। आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और पड़ताल की जा रही है। राजधानी जयपुर में हुई इस घटना ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। सामूहिक जहर खाने का यह बड़ा मामला सामने आया है। प्रताप नगर इलाके के सेक्टर 26 में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। इस दौरान मां साक्षी और 5 माह के बेटे अथर्व की मौत हो गई। वहीं, पिता मनोज का एसएमएस हॉस्पिटल और 5 साल की बेटी का बच्चों के स्पेशियलिटी वाले जेके लोन अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रथम दृष्टया जानकारी में सामने आया है कि परिवार ने आर्थिक तंगी और कर्ज के कारण ज़हर खाया है। परिवार के मुखिया मनोज ने लोन ले रखा है। जिसे बैंक की रिकवरी टीम की तरफ से परेशान करने की वजह से पूरे परिवार ने ही सामूहिक जहर खाया लिया, ताकि कर्जे और मानसिक दबाव से मुक्ति मिल सके।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमें आत्महत्या की कोशिश की पूरी बातों का वर्णन किया गया है। उसके अलावा गंभीर हालत में एडमिट परिवार के मुखिया मनोज की तरफ से पुलिस को बयान भी दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करती हुई नजर आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की आलाधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है कि परिवार में इतना बड़ा कदम कैसे उठाया।
मनोज के साले शुभम् ने बताया कि उसकी बहन साक्षी की शादी फरवरी 2017 में मनोज से हुई थी। मनोज के पिता सेना से रिटायर थे। शादी के कुछ समय बाद ही सास, जेठ-जेठानी और दो ननद तथा मनोज ने साक्षी को परेशान करना शुरू कर दिया।