जवाई बांध की कच्च पाल में रिसाव होने से पानी का बहाव हुआ तेज

0
434
javai Bandh
javai Bandh

सुमेरपुर – जवाई बांध स्थित कंट्रोल रूम से अभी अभी सूचना मिली है कि जवाई बांध की फ्लैंक वॉल A (कच्ची पाल) मछली कांटा (फिश लैंडिंग सेंटर) ग्राम पंचायत द्वदनी के पास पाल में सुराख हो जाने से मिट्टी में कटाव व पानी का रिसाव ज्यादा बढ़ रहा है तथा पानी स्पीड से निकलने लगा है विभाग द्वारा आवश्यक संसाधन जुटाकर पानी को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं अतः आप श्रीमान संबंधित अधिकारियों से गांवों में लोगों को सतर्क व सुरक्षित रहने हेतु सूचित करें sdm सुमेरपुर हरि सिंह देवल संबंधित अधिकारियों दी जानकारी एसडीएम सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर। सूत्रों के अनुसार जवाई बांध को सुरक्षित रखने और इस तरह का कोई वाक्या होने पर प्रसासन किस तरह से मुस्तेदी से कार्य करे को लेकर प्रसासन द्वारा मार्क डील से अभ्यास किया गया ।

दरअसल अधिकारियों की अलर्टनेस जांचने के लिए सुमेरपुर एसडीएम हरिसिंह देवल ने जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर मॉकड्रील की। इसको लेकर जवाई बांध कंट्रोल रूम से यह मैसेज सूचना वायरल की गई कि जवाई बांध की फ्लैक वॉल-A (कच्ची पाल) मछली कांटा (फिश लैंडिंग सेंटर) ग्राम पंचायत दूदनी के पास पाल में सुराख हो गया है। मिट्टी में कटाव व पानी का रिसाव ज्यादा बढ़ रहा है। पानी स्पीड से निकलने लगा है। विभाग द्वारा आवश्यक संसाधन जुटाकर पानी को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। आस-पास के गांवों में लोगों को सतर्क किया गया है। ताकि किसी तरह की घटना न हो।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ SDM का ऑडियो
इसके साथ ही एसडीएम देवल का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें वे बोल रहे है कि जवाई बांध और जवाई नदी के ओवरफ्लो के चलते दूदनी के निकट कच्ची पाली मछली कांटा के पास बड़ा लीकेज हुआ है। आस-पास के गांव वालों को तुरंत अलर्ट करें। यह मैसेज अब सोशल मीडिया ग्रुप में चल रहा है। कईयों ने तो अपने हिसाब से जवाई बांध लीकेज होने की जानकारी कई ग्रुप में शेयर भी कर दी। ऐसे में जिलेवासी भी कंफ्यूज हो गए कि जवाई बांध में लीकेज हुआ है या मॉकड्रील हुई है।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here