जीतो बेंगलूरू नॉर्थ द्वारा अमृतकाल महोत्सव में रक्तदान कार्यक्रम की महत्वपूर्ण पहल

0
5

रक्तदान: जीवन के एक महत्वपूर्ण अंश का महत्वपूर्ण संकल्प

बेंगलुरू : जीतो बेंगलूरू नॉर्थ, महिला विंग, यूथ विंग एवं मेडिस्कॉप ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में भारत की आज़ादी के 75वें साल के अमृतकाल उत्सव में जीतो अपेक्स द्वारा धोषित “राष्ट्रीय अभियान” के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन वी वी पुरम स्थित अरिहंत कॉलेज में हुआ।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद पीसी मोहन के करकमलों से हुआ। जीतो के इस सराहनीय प्रयास पर शुभ कामनायें देते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है हम अपना रक्तदान करके किसी का अमूल्य जीवन बचा रहे हैं।

यह जनकल्याण का कार्य है क्योंकि हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मानव सेवा का उपक्रम जीतो द्वारा सदा होता रहा है। उन्होंने कहा कि महिला एवं युवा विंग द्वारा इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अपनेआप में एक मिसाल है। इस अवसर पर जीतो श्रमण आरोग्यम के राष्ट्रीय संयोजक रमेश हरण ने सभी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में विराजित साधु-साध्वियों की सेवा हेतु उनके स्वस्थ आरोग्य हेतु विशेष प्रेरणा दी।अपेक्स निदेशक नरेंद्रसिंह सामर ने बेंगलोर नॉर्थ के बढ़ते सफल कदमों हेतु बधाई दी और कहा कि स्रक्तदान द्वारा किसी की जान बचाने में सहयोग कर हम पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं।

जीतो नॉर्थ अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा ने महिला विंग एवं युवा विंग के समर्पण की सराहना की। महिला विंग अध्यक्ष बिंदु रायसोनी ने कहा कि आज के विश्व में स्वास्थ्य सेवाओं का महत्व अत्यधिक है और इसी दिशा में रक्तदान भी एक महत्वपूर्ण सेवा है जिसे मानवता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। उन्होंने बताया कि जीतो ने इस सेवा के माध्यम से समाज के लोगों को उनकी मानवीय जिम्मेदारियों की महत्वपूर्णता को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महामंत्री सुधीर गादिया ने अपेक्स द्वारा दिये गये एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट पर कहा कि हम सभी एक पढ़े-लिखे सभ्य समाज के व्यक्ति हैं, हम केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के महान कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

उन्होंने कहा कि कोई रक्तदानी 3 महीने बाद दोबारा रक्तदान कर सकता है ।उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा के अनुसार रक्तदान महत्वपूर्ण एवं अद्वितीय सेवा है और जीतो ने इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया कि समाजसेवा में सहयोग हम सबकी जिम्मेदारी है। कोषाध्यक्ष विजय सिंघवी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में लगभग 120 सदस्यों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई, जिसमें उनके स्वास्थ्य की जांच कर रक्त लिया गया तथा रक्तदाताओं को उनके समर्पण के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया, जो उनके इस उपकारी कृत्य की प्रशंसा करता है। सचिव सिद्धार्थ पटवा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा यह शिविर रक्तदान के साथ-साथ रक्तदाताओं की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की भी जांच करता है। आपके स्वास्थ्य की देखभाल करने के साथ-साथ, यह सुनिश्चित करता है कि आपका दान किसी की जरूरतमंदता के लिए सही रास्ते पर जाए।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ नवकार मंत्र से हुआ। मुख्य अतिथि का परिचय महिला विंग उपाध्यक्ष रेश्मा पुनमिया ने दिया। अरिहंत कॉलेज एवं मेडीस्कॉप टीम का जीतो की ओर से सम्मान किया गया।


शिविर में अरिहंत कॉलेज के ट्रस्टीं अशोक नागोरी, नॉर्थ उपाध्यक्ष प्रवीण शाह, कोषाध्यक्ष विजय सिंघवी, युवा विंग संयोजक देव सामर, महिला विंग संयोजक कमल पुनमिया, प्रबंधन समिति के राजकुमार सोलंकी, अशोक भंडारी, नितिन कटारिया जीतो के नीतेश गांधी, सुशील तलेसरा, युवा विंग अध्यक्ष मनीष कोठारी, महामंत्री ख़ुशी पोरवाल, महिला विंग की महामंत्री सुमन वेदमुथा, कोषाध्यक्ष मधु कटारिया उपस्थित रहे। शिविर संयोजिका सूर्यकला सियाल, सह -संयोजिका पिंकी ख़ाबिया के साथ सुमन सिंघवी, सुष्मिता सेठिया, संतोष सोलंकी, दमयंती कटारिया, दीपू मांडोत, अल्का लोढ़ा, सारिका जैन, कला लुणावत, नीता गादिया, मधुबाला बलदोटा, सुधा जैन, लेखा गांधी, लता गादिया ने व्यवस्था में पूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर जैन युवा संगठन से दिनेश खिंवेसरा, रूपचंद कुम्भट के साथ विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सचिव सिद्धार्थ पटवा ने आभार व्यक्त किया।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here